हरपालपुर/हरदोई।अरवल थाना क्षेत्र के खेरूद्दीनपुर गांव निवासी एक युवती की हत्या के आरोप में न्यायालय के आदेश पर चार आरोपियों पर रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।
अरवल थाना क्षेत्र के खैरूद्दीनपुर गांव निवासी अजीमन पत्नी सिद्दीकी की ओर से दर्ज कराई गई रिपोर्ट में आरोप लगाया गया है कि हरपालपुर थाना क्षेत्र के पलिया गांव निवासी रोजिस पुत्र इदरीश,उसकी मां मौहसीना,भाई कोमिल व हामिद ने 3 मई 2020 को उसकी विवाहित पुत्री रुखसाना की हत्या कर शव उसके घर पर डाल दिया था। इस मामले में उसने थाने से लेकर पुलिस के उच्चाधिकारियों तक गुहार लगाई परंतु रिपोर्ट दर्ज न होने पर न्यायालय की शरण ली। न्यायालय के आदेश पर शनिवार को चारों आरोपियों पर हत्या के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। प्रभारी निरीक्षक उमाकांत दीपक ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच की जा रही।