रंगोली देखकर उप जिलाधिकारी ने की छात्राओं की प्रशंसा,किया पुरस्कृत
हरपालपुर/हरदोई।स्थानीय कस्बे में उप जिलाधिकारी सवायजपुर स्वाति शुक्ला ने शनिवार को हरपालपुर कस्बे के विजय शंकर इंटर कॉलेज में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत व्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता कार्यक्रम में कहा कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए 18 वर्ष के ऊपर के सभी युवाओं को मतदाता बनना आवश्यक है।
लोकतंत्र की मजबूती के लिए शत-प्रतिशत मतदान के लिए मतदान अवश्य करें। यह लोकतंत्र का महापर्व है। इस मौके पर आयोजित रंगोली प्रतियोगिता में राखी, शिवांगी,दिव्या प्रथम, ज्योति दीपांजलि, अनुष्का द्वितीय,मेहर, रिया,शिवांगी तृतीय तथा चार्ट प्रतियोगिता में पायल प्रथम,दीपिका द्वितीय,आदेश कुमार तृतीय स्थान पर रहे।सभी प्रतिभागी विद्यार्थियों को एसडीएम ने पुरस्कृत किया।इस मौके पर बीईओ सोमनाथ विश्वकर्मा,विद्यालय के प्रधानाचार्य अरुण सिंह, दीपक त्रिपाठी,योगेश मिश्रा,रामचंद्र,सरोज भदौरिया,सौरभ यादव, वीरपाल कठेरिया आदि मौजूद रहे। संचालन रामकरन त्यागी ने किया है।