BSNL ने ग्राहकों के लिए नया प्लान पेश किया है.
खास बात ये है कि इस प्लान में ग्राहकों को अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग (unlimited calling) और डेटा (internet data) की सुविधा दी जा रही है.
- News18Hindi
- Last Updated:
January 9, 2021, 10:48 AM IST
KeralaTelecom की एक रिपोर्ट के मुताबिक 398 रुपये वाले प्रीपेड वाउचर में ग्राहकों को अनलिमिटेड डेटा और वॉइस कॉलिंग मिनट्स मिल रहे हैं. बताया गया है कि इस पैक की वैलिडिटी 30 दिनों की है. यानी कि इन 30 दिनों के दौरान ग्राहकों को FUP लिमिट की फिक्र नहीं करनी होगी, और वह अनलिमिटेड डाउनलोड्स और अपलोडिंग का फायदा पा सकते हैं. वॉइस कॉलिंग और डेटा के अलावा प्लान में रोज 100 SMS भी दिए जा रहे हैं.
जानकारी के मुताबिक, 398 रुपये वाला बीएसएनएल प्लान 10 जनवरी, 2021 यानी कि कल से उपलब्ध कराया जाएगा. खास बात ये है कि ये प्लान कंपनी के सभी सर्किल्स में लागू किया जा सकता है.
BSNL ने प्लान की बढ़ाई वैलिडिटीकुछ दिन पहले BSNL ने अपने अनुअल प्रीपेड वाले 1,999 रुपये वाले पॉपुलर प्लान में बड़ा बदलाव किया है. रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी अब अपने 1,999 रुपये वाले प्लान में एक्सटेंडेड Eros Now मिलेगा. वहीं कंपनी ने लोकधुन सब्सक्रिप्शन की वैलिडिटी को कम कर दिया गया है. खास बात ये है कि कंपनी ने इसके बाकी फीचर्स में कोई बदलाव नहीं किया है. इसके अलावा बता दें कि इस पैक को भारत के सभी ऑपरेटिंग सर्किलों के लिए उपलब्ध कराया गया है.