अजीत सिंह हत्याकांड: गोमतीनगर के अपार्टमेंट से डस्टर एसयूवी बरामद
लखनऊ (Lucknow): एसयूवी में एक-दो जगह खून के निशान भी मिले है. बता दें घटना के बाद बरामद बाइक पर भी खून के निशान मिले थे. चर्चा है कि हत्या की रात हत्यारे इसी अपार्टमेंट में रुके थे. मामले में आज़मगढ़ के युवक प्रिंस से पुलिस पूछताछ कर रही है.
आजमगढ़ के युवक से पूछताछ
एसयूवी में एक-दो जगह खून के निशान भी मिले है. बता दें घटना के बाद बरामद बाइक पर भी खून के निशान मिले थे. चर्चा है कि हत्या की रात हत्यारे इसी अपार्टमेंट में रुके थे. मामले में आज़मगढ़ के युवक प्रिंस से पुलिस पूछताछ कर रही है. पुलिस लाल डस्टर एसयूवी की मदद से हत्यारों की तलाश में जुटी है.
घटना के बाद पहले बाइक फिर डस्टर से फरार हुए शूटरअभी तक की जांच में पता चला है कि शूटर्स हत्याकांड को अंजाम देने के बाद लाल रंग की डस्टर कार से फ़रार हुए. वारदात की जगह और कमता बस अड्डे पर लाल डस्टर दिखाई दी है. पुलिस की थ्योरी के अनुसार हत्या करने के बाद शूटर्स बाइक पर सवार होकर कमता बस अड्डा पहुंचे. यहां उन्होंने बस अड्डे पर बाइक खड़ी की और लाल डस्टर में सवार हो गए.
25 गोलियां मारी गई थीं अजीत को
शूटर्स को बिठाकर लाल डस्टर शहीद पथ पर चढ़ी. इसकी जानकारी होने के बाद लखनऊ पुलिस लाल डस्टर की तलाश में जुट गई थी. बता दें शूटर्स ने अजीत सिंह को 25 गोलियां मारीं. शव पर सिर से लेकर पैर तक गोलियों के निशान हैं. इसमें भी 21 गोलियां शरीर से आर-पार हो गईं. वहीं 4 गोलियां पेट और सीने में मिली हैं.















