हरदोई।सहायक सम्भागीय परिवहन कार्यालय हरदोई मे परिवहन विभाग हरदोई द्वारा सड़क सुरक्षा सप्ताह पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि अध्यक्ष जिला पंचायत हरदोई प्रेमावती ने क्षेत्रवासियों को यातायात नियमों का पालन करने की शपथ दिलाई।
अध्यक्ष प्रेमावती ने उपस्थित क्षेत्रवासियों से निर्धारित गति सीमा मे वाहन चलाने, नशा कर के वाहन न चलाने तथा वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग न करने आह्वान किया। इस अवसर पर अध्यक्ष प्रेमावती ने परिवहन विभाग हरदोई द्वारा सड़क सुरक्षा हेतु क्षेत्रवासियों को जागरूक करने के उद्देश्य से प्रारंभ प्रचार वाहनों को हरी झंडी दिखाकर जनपद के विभिन्न हिस्सों मे रवाना किया।
जागरूकता बैठक मे प्रमुख रूप से एआरटीओ दया शंकर, पीटीओ विवेक सिंह, टीआई विनोद,आरआई सुशील कुमार व क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।