बिलग्राम/हरदोई।क्षेत्र के एक महाविद्यालय प्रांगण मे आयोजित हुए मतदाता जागरूकता सम्मेलन मे उपजिलाधिकारी ऩे कहा कि युवा वोटर अपने गांव कस्बे शहर मे जोश के साथ मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित करें ।
सदरपुर स्थित श्री राम लाल सिहं महाविद्यालय मे आयोजित सम्मेलन मे नए वोटरों को प्रेरित करने के साथ छात्र छात्राओं ऩे मतदाताओं क़ी जागरूकता के लिए स्लोगन भी तैयार किए जिसमें ‘ *लोकतत्र क़ी सुनो पुकार मत खोना अपना अधिकार*
छात्रा दीपाली ऩे कहा हम ऐसे जागरूकता फैलाऩे का संकल्प ले रहें हैं जिसमें हमें एक एक मतदाता को मतदान के लिए प्रेरित करना है ।इस मौके पर विद्यालय प्रबध तंत्र क़ी ओर से रीना सिहं रजनीकांत सिहं आदि ऩे भी लोकतंत्र के लिए अधिक से अधिक मतदान कराए जाने पर ज़ोर दिया । तहसीलदार राजीव यादव विद्यालय क़ी प्रबंधक खुशबू उपाध्याय ऩे युवा मतदाताओं समेत सभी उपस्थित छात्र छात्राओं के किए कार्यों क़ी सराहना क़ी ।