बिलग्राम/हरदोई।क्षेत्र पँचायत क़ी बैठक को संबोधित करते हुए विधायक ऩे कहा कि सरकार की योजनाएं जनता तक पहुँचे, जनप्रतिनिधि इसमे सहयोगी बने।

इसके लिए ब्लाक में प्रधान और क्षेत्र पंचायत सदस्य क़ी बैठकें समयबद्ध हों । जिसमें क्षेत्रीय विधायक आशीष सिंह ने कहा कि पिछली सरकारों मे योजनाएं कागजों पर बनती थीं। अब नियमित बैठक हो रही है। उन्होंने कहा कि आवास , शौचालय, राशन, पेंशन, किसान सम्मान निधि सरकार कीओर से दी जा रही है।उन्होंने कहा कि सरकार में विकास कि झड़ी लगी है। ब्लाक प्रमुख सतेंद्र सिंह मुन्ना सिंह ने कहा कि विकास में हर गांव की भागीदारी होगी। उन्होंने सदस्यों से काम करवाने के लिए प्रस्ताव मांगें। सरकार की योजनाएं गांव तक अब पहुँच रही है।बीडीओ मनवीर सिंह ने कहा कि से मनरेगा के तहत पशुपालन लाभ के गरीब परिवारों को ध्यान मे रख प्रस्ताव बनाएं। इस दौरान बी डी सी सदस्य रामकिशोर अजमत नगर ऩे दो कार्यो का प्रस्ताव दिया । पसनेर के कुलदीप कुमार ऩे 200मीटर मिट्टी मार्ग नन्ही देवी रडेणा हबीब नगर ऩे 2मिट्टी के कार्यो का प्रस्ताव दिया ।गौरव कुशवाहा बी डी सी डाभा ऩे कार्योका प्रस्ताव दिया ।कलक्टर चौधरीया पुर सदस्य ऩे भी कार्यो के प्रस्ताव दिए । सदस्यों ऩे सड़क निर्माण, समतलीकरण, काम के अपने प्रस्ताव दिए। एपीओ पुष्पेंद्र सिंह ने मनरेगा संचालन के बारे में बताया। बैठक में बीडीसी सदस्य नीरज सिंह, गौरव कुशवाहा, प्रधान मुदस्सिर सुलेमान, रामराज सिंह, प्रधान संघ अध्यक्ष पति सुरेश यादव, पवन कश्यप, प्रधान पति जयपाल सिंह जरौली रायपुरा बीडीसी नरेश आदि मौजूद रहे।















