हरदोई। कलेक्ट्रेट सभागार में जिला अधिकारी की अध्यक्षता में सांडी पक्षी विहार को शारदा नहर से जोड़ें जाने हेतु उनके मध्य पानी पहुंचने के लिए नहर खोदे जाने के लिए उनके बीच में पड़ने वाले 7 ग्रामों आदमपुर, बघराई, अमलौखा, जजवासी, संगैचमऊ, खुटेहना, उल्लामऊ के ग्राम प्रधानों, लेखपालों, राजस्व निरीक्षकों एवम् संबंधित किसानों के साथ बैठक की गई। उक्त बैठक में एसडीएम बिलग्राम, तहसीलदार बिलग्राम, अधिशासी अभियंता सिंचाई, डीएफओ, रेंजर सांडी पक्षी विहार उपस्थित थे। बैठक में उपस्थित किसानों द्वारा अपनी भूमि के संबंध में शारदा नहर से सांडी पक्षी झील के बीच खोदी जाने वाली नहर हेतु सहमति दी गई।
Check Also
नगर में खुली पहली जीनियस लाइब्रेरी, कांग्रेस के नेता ने किया उद्घाटन
छात्रों को पढाई के लिए पुरसुकून माहौल देने की पहल *कमरुल खान* बिलग्राम हरदोई ।। …