हरदोई। प्रदेश,देश और दुनिया आज एक अविश्वसनीय अकल्पनीय बाबा विश्वनाथ का साक्षात दर्शन करेगा।
श्री काशी विश्वनाथ धाम कॉरिडोर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ड्रीम प्रोजेक्ट रहा है उसका लोकार्पण प्रधानमंत्री के द्वारा होगा।
400 करोड़ रुपए की लागत से काशी विश्वनाथ धाम की विकास और विस्तार योजनाओं से जनता रूबरू होगी।
2014 के चुनाव में प्रधानमंत्री ने जो संकल्प लिया था, काशी विश्वनाथ धाम को लेकर ,आज वह मूर्त रूप ले चुका है।
इस अवसर पर जिले में सभी प्रमुख धर्म स्थल पर काशी विश्वनाथ धाम का सजीव प्रसारण होगा। काशी बाबा विश्वनाथ के लोकार्पण के सजीव प्रसारण के पूर्व सभी मंदिरों और शिवालयों में पूजा अर्चना की जाएगी और शाम को दीप प्रज्वलित किया जाएगा।
उक्त कार्यक्रम के संयोजक भारतीय जनता पार्टी के जिला महामंत्री अनुराग मिश्रा को बनाया गया है।