उप्र सरकार के निःशुल्क राशन वितरण महाअभियान के अन्तर्गत दोगुना राशन देने की योजना की शुरूआत हुई
जिले के सभी प्रतिनिधियों ने राशन वितरण किया
हरदोई। उप्र सरकार के निःशुल्क राशन वितरण महाअभियान के अन्तर्गत दोगुना राशन देने की योजना की शुरूआत हुई। इसके अन्तर्गत जनपद में राशन की दुकानों पर जनप्रतिनिधियों के माध्यम से राशन वितरण की शुरूआत की गयी।
योजनान्तर्गत सभी अन्त्योदय एवं पात्र गृहस्थी कार्ड धारकों को प्रति व्यक्ति प्रति माह अतिरिक्त पॉच किलो मुफ्त गेहूॅ/चावल दिया जायेगा। अन्त्योदय कार्ड धारकों को 35 किलो गेहूॅ/चावल के साथ एक किलो मुफ्त चीनी भी प्रति माह दी जायेगी। इसके साथ ही सभी कार्ड धारकों को एक किलो दाल, एक लीटर खाद्य तेल व एक किलो नमक दिया जा रहा है।
आज योजना के शुभारम्भ के अवसर पर हरदोई के सांसद जयप्रकाश द्वारा अहिरोरी ब्लाक के खेतुई ग्राम में लाभार्थियों को राशन किट वितरित की गयी। विधायिका शाहाबाद रजनी तिवारी द्वारा शाहाबाद में राशन किट वितरित की गयी। इस अवसर पर उनके साथ ब्लाक प्रमुख त्रिपुरेश मिश्रा भी रहे। विधायक राज कुमार अग्रवाल द्वारा सण्डीला में राशन किट वितरित की गयी। विधायक बालामऊ राम पाल वर्मा द्वारा कछौना के मरहेरा में राशन किट वितरित कर योजना का शुभारम्भ किया गया। विधायक आशीष सिंह आशू द्वारा बिलग्राम के पसनेर गॉव में राशन किट वितरित कर योजना की शुरूआत की। इसी प्रकार जनपद की अन्य राशन की दुकानों पर भी जनप्रतिनिधियों द्वारा राशन किट वितरित की गयी। योजना को लेकर लाभार्थियों के बीच विशेष उत्साह देखा गया।