हरदोई। शाहाबाद के हरियाली पेट्रोल पंप के पास दो बसें अनियंत्रित होकर कर आपस में टकराई। एक दर्जन लोग घायल हो गए,अस्पताल में भर्ती किया गया। वही अस्पताल में इलेज के दौरान बिलग्राम तहसील निवासी रूपराम 60 की मृत्यु हो गई।जिले के मल्लावां विधानसभा के भाजपा विधायक आशीष सिंह आशु के समर्थक शाहजहांपुर में प्रधानमंत्री की जनसभा में शामिल होने के लिए जा रहे थे, जैसे ही उनका काफिला शाहाबाद के हरियाली पेट्रोल पंप के पास पहुंचा, अचानक सामने चल रही बस का स्टेयरिंग टूट जाने से दो बसें आपस में टकरा गई ,जिससे बसों में सवार लगभग एक दर्जन लोग घायल हो गए। मौके पर भाजपा पदाधिकारी व स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंचा। घायलों को तत्काल 108 एंबुलेंस व निजी वाहन से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भर्ती कराया गया, जहां से 4 लोगों की हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार देने के बाद जिला अस्पताल रेफर किया है।बताया गया है कि घायल सभी लोग बिलग्राम क्षेत्र के रहने वाले हैं।वही घायलों में बिलग्राम तहसील निवासी वृद्ध रूप राम 60 की इलाज के दौरान मृत्यु हो गई।
Check Also
नगर में खुली पहली जीनियस लाइब्रेरी, कांग्रेस के नेता ने किया उद्घाटन
छात्रों को पढाई के लिए पुरसुकून माहौल देने की पहल *कमरुल खान* बिलग्राम हरदोई ।। …