कहीं छापे,कहीं इस तरह की झूठी बातें,भाजपा कराएगी चुनाव में
हरदोई।जिले के सांडी कस्बे में बसपा प्रत्याशी की घोषणा और जनसभा को सम्बोधित करने पहुंचे बसपा के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा ने गंगा एक्सप्रेस वे को लेकर कहा,मैंने अभी आपके सामने कहा कि यह लोग पुरानी चीजों को जो हम लोग कर चुके होते हैं हम लोगों ने बनाया उसका फीता काटेंगे जो हमने शिलान्यास किया, उसका ये शिलान्यास करेंगे। गंगा एक्सप्रेस वे को हम लोग तो लेकर जा रहे थे बलिया तक और बलिया तक का हम लोगों ने पूरा प्लान बना लिया सब कुछ कर दिया, हम लोगों ने अप्रूवल मांगा था केंद्र सरकार ने उस समय उसमें टोका टोकी करके रोकने का काम किया था। वरना एक्सप्रेस वे उसी समय बन जाता।
उन्होंने कहा कि यह वही गंगा एक्सप्रेस है या तो नाम बदल देते,नाम भी नहीं बदला। नाम भी वही रखा है जो हम लोगों की सरकार में बहन मायावती ने दिया था।सपा नेताओ के यहां छापे पर कहा,देखें यह हमले हम लोग शुरू से कह रहे हैं कि जैसे-जैसे चुनाव आएंगे, दो तीन चीजें होंगी, कहीं इस तरह के छापे कहीं इस तरह की बातें होंगी,कहीं पर घोषणाएं होंगी, कहीं पर फीता काटा जाएगा। कहीं पर ऐसे से अल्फाज बोले जाएंगे, ऐसे मंच से भाषण दिए जाएंगे,भड़काने वाले की लोगो को भड़काऊ हो।आपस में लोगो के अंदर मनमुटाव हो,इन सब चीजों की कोशिश होगी लेकिन इसका कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है। अबकी बार उत्तर प्रदेश में उत्तर प्रदेश की जनता ने यह मन बना लिया है कि अबकी बार उसको पूर्ण बहुमत की सरकार बहुजन समाज पार्टी की लानी है जिस तरह से 2007 में वह लेकर आई थी। अबकी बार बसपा की सरकार निश्चित रूप से बनेगी। हम लोगों की पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी जितना 2007 में बनी उससे ज्यादा है।
श्री मिश्रा ने कोरोना में आक्सीजन की कमी से एक भी मौत न होने के जवाब पर सवाल खड़ा करते हुए कहा, यह ताल ठोक करके कहते हैं कि कोई भी कोरोना में नहीं मरा,अभी परसो विधान परिषद में एक सवाल के जवाब में इन्होने कहा सवाल था कि क्या कोरोना वायरस में एक व्यक्ति की ऑक्सीजन की कमी से मौत हुई तो इनका जवाब था एक भी व्यक्ति बगैर ऑक्सीजन के उत्तर प्रदेश में नहीं मरा।इससे ज्यादा झूठ कौन बोलेगा।इससे ज्यादा गलत झूठ ,घर-घर गांव का लोगों ने देखा है। जिले में अहसास किया है, उस चीज को मीडिया के लोगों ने दिखाने का काम किया।सपा और बीजेपी पर भी तीखे प्रहार करते हुए श्री मिश्रा ने कहा,समाजवादी पार्टी की सरकार के जिसमें उसके आते ही गुंडागर्दी माफियागर्दी, दहशतगर्दी ,फिरौती, डकैती,लूटपाट, बलात्कार यह तो उनकी ख़ास चीज है यह उनकी खास पहचान है।वह आते ही जैसे ही बैठेंगे गद्दी में शुरुआत हो जाती है। इन सब की ,जैसे बहन मायावती बैठती है तो यह सब चीजे ख़त्म हो जाती हैं।दुरुस्त हो जाती हैं और भारतीय जनता पार्टी जिसके ऊपर बड़ी उम्मीद कर के लोगों ने वोट देने का काम किया था, इन्होंने तो सभी को पैदल करने का काम किया। नौकरियां लेने के बाद जो भी इनके पास गया।आंदोलन किया, नौजवानों ने आंदोलन किया। टीचरों ने आंदोलन किया, वित्तविहीन शिक्षकों ने आंदोलन किया तो इन्होने विधानसभा के सामने उन सबका स्वागत लाठियों से किया, जब तक इन्होने देख नहीं लिया कि उनके सिरों से खून बह रहा है तब तक लाठिया चलने का काम किया।