हरदोई।आजादी के 75वें वर्ष में मनाए जा रहे अमृत महोत्सव के अंतर्गत राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के बैनर तले आलमनगर मैदान में अमृत महोत्सव का समापन किया।
नालंदा शिक्षण संस्थान के सहयोग से आयोजित समापन समारोह के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के जिला कार्यवाह एवं अमृत महोत्सव समिति के जिला संयोजक संजीव खरे ने कहा कि भारत की आजादी किसी की कृपा और आशीर्वाद से नहीं मिली, बल्कि अनगिनत देशप्रेमियों, जांबाज सपूतों ने इसके लिए बलिदान दिया।
श्री खरे ने कहा कि आजादी के लिए शहीद होने वाले और संघर्ष करने वाले सैकड़ों नाम लोग जानते हैं,लेकिन लाखों शहीद ऐसे भी हैं,जिनका हम लोगों को नाम तक नहीं पता। ऐसे ही लोगों को श्रद्धांजलि देने के लिए अमृत महोत्सव का आयोजन किया गया।
जिला कार्यवाह खरे ने कहा कि हमें आजादी मिली है, लेकिन यह खंडित आजादी है। सिंध के बिना हिंद अधूरा है, गांधारी का देश भी इसी देश का हिस्सा था। बांग्लादेश भी भारत का ही अंग था। उन्होंने कहा कि पूरा-पूरा हिंदुस्तान देखने की लालसा भारत के हर देशवासी में है। उन्होंने भगत सिंह, अशफाक उल्ला खां, ऊधम सिंह, चंद्रशेखर आजाद से जुड़े वृत्तांत बताते हुए आजादी की शौर्य गाथा भी सुनाई। कार्यक्रम के दौरान भारत माता की आरती और वंदेमातरम का समूह गान हुआ।नालंदा शिक्षण संस्थान के छात्र छात्राओं ने देशभक्ति गीत प्रस्तुत किए।
कार्यक्रम अध्यक्ष पूर्व प्रधानाचार्य करुणा शंकर शुक्ल ने देश भक्तों का पुण्य स्मरण करते हुए उनके प्रति श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
नालंदा शिक्षण संस्थान के प्रबंधक डॉ सोम शेखर दीक्षित ने क्षेत्र के सभी गणमान्य नागरिकों,
अभिभावकों एवं बड़ी संख्या में पधारे ग्रामीण जनों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए राष्ट्र की सेवा में निरंतर सक्रिय रहने संकल्प लिया।
अमृत महोत्सव के समापन समारोह में खण्ड कार्यवाह प्रवीण सिंह,पूर्व ब्लॉक प्रमुख प्र नवनीत गुप्ता,भूरे त्रिवेदी,संजीव गुप्ता,विनय बाजपेई, धर्मेन्द्र सिंह,बंगाली,योगेश गुप्ता समेत ग्रामीण इलाकों के हजारों बंधु,बहिनें मौजूद रहे।