हरदोई। बावन कस्बे में रविवार को धर्मसुधा ट्रस्ट के बैनर तले लक्ष्मी ईंट उद्योग पर निःशुक नेत्र शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर में 200 लोगो की आंखों के आपरेशन के लिए सीतापुर भेजा गया। 113 लोगो को निःशुल्क दवा देते हुए उन्हें आंखों की अच्छी देखभाल की सलाह दी गई।
शिविर में सीतापुर से आये आंख अस्पताल के चिकित्साधिकारी डा. कर्नल मधु भदौरिया और विजन 2022 के निदेशक कर्नल रणवीर सिंह भदौरिया,उनके सहायक चिकित्सको ने लगभग 113 लोगों की आंखों की जांच कर उन्हें दवा और चश्मा दिया गया। मोतियाबिंद के आपरेशन के लिए लगभग 200 लोगों को बस द्वारा सीतापुर आँख अस्पताल सीतापुर के लिए रवाना किया गया। बावन के पूर्व ब्लाक प्रमुख बावन समीर सिंह ने बताया,यह शिविर उन्होंने अपने स्वर्गलोक वासी माता पिता की याद में लगवाया है।
शिविर में प्रमुख रूप से जिले के विख्यात चिकित्सक डा. संजय सिंह, डा. ज्योती सिंह, पूर्व ब्लाक प्रमुख समीर सिंह एवं भाजपा महिला मोर्चा की क्षेत्रीय मंत्री स्वर्णिमा सिंह, सुनील सिंह आदि लोग मौजूद रहे।