हरपालपुर/ हरदोई।थाना क्षेत्र के अचनकापुर गांव में एक युवक ने कमरे के अंदर छत के कुंडे में गमछे से फांसी लगाकर जान दे दी। परिवार के लोग घर पर मौजूद नहीं थे जब वह मौके पर पहुंचे तो देखा युवक फांसी के फंदे पर झूलता पाया। घटना की जानकारी पुलिस को मिली, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है।
हरपालपुर थाना क्षेत्र के अचानकपुर गांव निवासी रोहित 25 पुत्र मनके रविवार को अपने घर मैं कमरे के अंदर गमछे से छत कुंडे में फांसी लगाकर जान दे दी वहीं परिजनों ने पड़ोसी गांव के कुछ लोगों पर आत्महत्या करने के प्रेरित करने का आरोप लगाया है।मृतक की मां सुषमा ने बताया है कि उसने 15 दिन पूर्व पड़ोसी गांव के एक व्यक्ति अपनी जमीन बैनामा की थी जिसका ₹20000 बताया था उसे पुत्र ने कई बार पैसा मांगा लेकिन न देने पर उसने रविवार की सुबह युवक को घर से ले जाकर शराब पिलाई और मारपीट की और उसे आत्महत्या करने के लिए प्रेरित किया। बताया कि पत्नी 6 माह पूर्व अपने मायके चली गई थी तब से वह वापस नहीं आई। प्रभारी निरीक्षक उमाकांत दीपक ने बताया है, पुलिस टीम मौके पर है युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।