हरदोई।अरवल थाना क्षेत्र के 2 गांव में पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर छापा मारकर दो व्यक्तियों के पास से 40 लीटर कच्ची शराब बरामद करते हुए मुकदमा दर्ज कर दिया है।
अरवल थाना क्षेत्र के मोर्चा रामनगर निवासी राम दुलारे 20 लीटर कुम्हारन पुरवा गांव निवासी नेकराम 20 लीटर के पास से शराब बरामद करते हुए मुकदमा दर्ज कर दिया गया है।अरवल थाना अध्यक्ष ने बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर दिया गया है वहीं दूसरी तरफ हरपालपुर थाना क्षेत्र के शहाबुद्दीनपुर के मजरा गुडैया गांव निवासी शीशपाल के पास से 100 लीटर कच्ची शराब बा बनाने के उपकरण बरामद किए गए हैं।हरपालपुर प्रभारी निरीक्षक उमाकांत दीपक ने बताया कि आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर दिया गया है।