तकनीकी शिक्षा से बच्चे आत्म निर्भरता की ओर अग्रसर-ब्लॉक प्रमुख
हरदोई। “बुनियादी शिक्षा प्राप्त कर बच्चे विकास की मुख्य धारा जोकर से जुड़कर सर्वांगीण विकास करते हैं, शिक्षा ऐसी होनी चाहिए जो बच्चों को आत्म निर्भरता की ओर अग्रसर करे”उक्त विचार ब्लॉक संसाधन केंद्र बावन पर आयोजित हमारा आंगन, हमारे बच्चे कार्यक्रम में जिला विकास अधिकारी अजय प्रताप सिंह ने व्यक्त किए।
विकास की निपुण भारत के अंतर्गत पूर्व प्राथमिक शिक्षा पर आधारित प्रयासों से जन समुदाय को जागरूक करने हेतु ब्लॉक संसाधन केंद्र बावन पर हमारा आंगन हमारे बच्चे उत्सव मनाया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि धर्मेंद्र सिंह ने दीप प्रज्वलन एवं माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर किया।
उत्सव में प्रमुख से जिला विकास अधिकारी अजय प्रताप सिंह, स्वास्थ्य अधीक्षक डॉ पंकज मिश्र, खंड विकास अधिकारी एस. एन. राम, डायट प्रवक्ता आनंद द्विवेदी, देशदीपक दीक्षित,प्रधान प्रतिनिधि हमीद अहमद, उमाकांत पाठक सहित आंगनबाड़ी सुपरवाइजर, कार्यकत्री, सहायिका, अभिभावक तथा शिक्षक संकुल शिक्षक, शिक्षाकाओ ने प्रतिभाग किया।एआरपी निरुपमा सिंह ने बुनियादी शिक्षक एवं उसके उद्देश्यों के बारे में विस्तारपूर्वक बताया।
अभिषेक तिवारी ने प्री प्राइमरी शिक्षा में राज्य के प्रयासों के बारे में बताया।
संविलयन विद्यालय तत्योरा के बच्चो द्वारा पूर्व प्राथमिक शिक्षा के महत्व को दर्शाती हुई लघु नाटिका प्रस्तुत की गई।
टीवी पर पीपीटी के माध्यम से आंगनबाड़ी केंद्र तथा विद्यालयों में प्राथमिक कक्षाओं के संचालन से संबंधित नाटिका दिखाई गई।
मंच का संचालन पंकज अवस्थी एवं स्वेता सिंह गौर ने संयुक्त रूप से किया।
खंड शिक्षा अधिकारी इंद्र प्रताप सिंह ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए विद्यालयों में बच्चो को दी जा रही सुविधाओ के बारे में बताया।
कार्यक्रम में उपस्थिति सभी व्यक्तियों को शपथ भी दिलाई गई।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से भानु प्रताप सिंह, उदय शंकर मिश्र, सचिन मिश्र, अभिषेक गुप्ता, अमित शुक्ल, अभिषेक तिवारी,मीना सिंह, विद्यानिधि मिश्र, पंकज वर्मा, श्यामजी गुप्ता, अंशुल मिश्र, राकेश कुमार, सिद्धार्थ कुमार, सारिका सिंह, अभिषेक गुप्ता, देवेंद्र सिंह, राजीव चौहान, अरुण शर्मा, स्नेह सिंह, संतोषकुमार, अरुण बाजपेई, अमित पांडेय, सहित अनेको शिक्षक, अभिभावक एवं आंगनबाड़ी कार्यकत्री उपस्थिति रहीं।