बच्चों ने जलेबी, मेंढक व गुब्बारा फुलाओ प्रतियोगिता में भाग लेकर किया मनोरंजन

वार्षिकोत्सव के प्रथम दिन बच्चों ने मचाया धमाल
जलेबी, मेंढक व गुब्बारा फुलाओ प्रतियोगिता में भाग लेकर किया मनोरंजन
हरदोई।मंगली पुरवा स्थित श्री डाल सिंह मेमोरियल स्कूल के तीन दिवसीय वार्षिकोत्सव के प्रथम दिवस पर बच्चों ने खेलकूद प्रतियोगिताओं के माध्यम से जहां स्वास्थ्यवर्धन व मनोरंजन किया। वहीं सुलेख प्रतियोगिता में भाग लेकर अपना सुंदर लेख का प्रदर्शन किया।
वार्षिकोत्सव के प्रथम दिवस पर विभिन्न प्रकार की आयोजित प्रतियोगिताओं में सुलेख प्रतियोगिता की प्राइमरी वर्ग की हिंदी सुलेख में दीपांशु वर्मा अव्वल रहे ,द्वितीय स्थान पर समृद्धि गौतम तथा तृतीय स्थान पर अनुष्का वर्मा रहे। इसी वर्ग में अंग्रेजी की सुलेख प्रतियोगिता में मीनाक्षी अपूर्व, आस्था क्रमशः प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहे। सुलेख प्रतियोगिता के जूनियर वर्ग की अंग्रेजी प्रतियोगिता में शुभी गुप्ता अव्वल रहीं, सिद्धि शुक्ला द्वितीय तथा प्रियांशी पाल तृतीय स्थान पर रहीं। बिंदी चिपकाओं प्रतियोगिता में बच्चों ने खूब मनोरंजन किया जिसमें प्रज्ञा गुप्ता ने प्रथम स्थान पाया, टॉफी रेप में ईशानी राठौर को प्रथम स्थान मिला। गुब्बारे फुलाव प्रतियोगिता में काव्या अव्वल रहीं। जलेबी दौड़ प्रतियोगिता में बच्चों ने खूब लुत्फ उठाया इसमें  कबीर खान प्रथम रहे, द्वितीय स्थान पर कृष्णा राज व तृतीय स्थान पर आशिका कुमारी रहे। मेंढक दौड़ में प्रथम स्थान पर मोहम्मद कमराम, द्वितीय स्थान पर सूर्यांश गुप्ता तथा तृतीय स्थान पर आशुतोष गुप्ता रहे ।कलश सज्जा में रागिनी को प्रथम स्थान मिला। नींबू दौड़ प्रतियोगिता में कार्तिक गुप्ता अव्वल रहे दूसरे व तीसरे स्थान पर क्रमशः आदित्य शर्मा तथा केशव विश्वकर्मा रहे। म्यूजिकल चेयर में विवान वर्मा को प्रथम स्थान मिला, दूसरे स्थान पर अल्फाज तथा  तीसरे स्थान पर अभ्युदय प्रताप रहे। निर्णायक मंडल में दिव्या सिंह, मंशा बाजपाई ,नैंसी गुप्ता, कविता गुप्ता ,अर्पिता सिंह,सोनम शुक्ला ,अर्चना प्रजापति ,स्वाति अवस्थी ,आरती वर्मा, आरती मिश्रा , प्रभा तिवारी,नीलम राठौर ,
नजरीन,रेखा रानी,शशि बाला,पूजा सिंह रहीं। सभी प्रतियोगिताएं प्रधानाचार्या लक्ष्मी देवी के देखरेख में संपन्न हुईं। कार्यक्रम में प्रमुख रुप से प्रबंधक अखिलेश सिंह,उप प्रबंधक मुकेश सिंह, बीना गुप्ता ,विनीता शुक्ला, शीलू मिश्रा, राम प्रकाश पांडेय, देवेश प्रसाद सिंह, संजय गुप्ता ,अशोक कुमार गुप्ता आदि मौजूद रहे।

About graminujala_e5wy8i

Check Also

नगर में खुली पहली जीनियस लाइब्रेरी, कांग्रेस के नेता ने किया उद्घाटन

छात्रों को पढाई के लिए पुरसुकून माहौल देने की पहल *कमरुल खान* बिलग्राम हरदोई ।। …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *