हरदोई।शहर के नुमाइश मैदान में चल रहे दस दिवसीय हरदोई मेला महोत्सव के सातवें दिन मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें प्रतिभागियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी सौरभ मिश्र ने मां शारदा के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन कर किया।
इस अवसर पर बोलते हुए मुख्य अतिथि श्री मिश्र ने कहा कि हरदोई महोत्सव कार्यक्रम से हरदोई में जो सांस्कृतिक चेतना का जागरण हुआ है वह सराहनीय है।ऐसे आयोजन जनपद की प्रतिभाओं को पुष्पित व पल्लवित करने का काम करते हैं। महोत्सव में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के माध्यम से बच्चों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलता है। कार्यक्रमों की श्रृंखला में आलोकिता श्रीवास्तव, आयुषी अस्थाना,प्रिया सिंह एवं आयुषी रस्तोगी के संयोजन में आयोजित मेहंदी प्रतियोगिता में बालिकाओं के साथ बालकों ने भी अपना हुनर दिखाया।महक,नेहा,दीपा, काजल,अभिलाष,उज्जल सहित तीस बच्चों ने प्रतिभाग किया। सभी ने अपनी हथेली पर एक से बढ़कर एक मेहंदी रचाई।जिसको देखकर निर्णायक भी प्रशंसा किये बिना नहीं रह पाए। निर्णायक की सोनी कपूर ने भूमिका निभाई। वहीं शाम को आयोजित म्यूजिकल बैंड शो में शुक्ला ब्रदर्स ने धूम मचाई। म्यूजिकल बैंड की धुन पर युवा जमकर थिरके।
कार्यक्रम में आयोजक रवि किशोर गुप्ता, अखिलेश गुप्ता,दीपक कपूर,अजीत शुक्ला,विशाल सिंह,अवनीश कुमार, मनीष सिंह,अभय शाह एवं आशु गुप्ता आदि रहे।
मेला महोत्सव के आठवें दिन दिनांक 24 दिसम्बर दिन शुक्रवार को अपराह्न 12 बजे से भाषण व वाद विवाद प्रतियोगिता एवं शाम को विकास त्रिवेदी द्वारा शाम ए ग़ज़ल कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा।भाषण प्रतियोगिता में जूनियर वर्ग का विषय असफलता ही सफलता की प्रेरणा है व सीनियर वर्ग में नई शिक्षा नीति और राष्ट्र के युवाओं का भविष्य विषय निर्धारित किया गया है।वाद विवाद प्रतियोगता में प्रतिभागियों को जूनियर वर्ग का विषय” पारम्परिक शिक्षा ऑनलाइन शिक्षा से बेहतर है” व सीनियर वर्ग मे “वर्तमान किसान आंदोलन राजनीति से प्रेरित है” विषय पर अपने विचार पक्ष व विपक्ष में रखने होंगे।