पाली/हरदोई।जमीनी विवाद को लेकर दबंगों ने लाठी-डंडों से लैस होकर घर के बाहर बैठे एक व्यक्ति को पीट-पीटकर लहूलुहान कर दिया। पीड़ित द्वारा की गई तहरीर के आधार पर मामला दर्ज पुलिस जांच में जुटी गई है।
पाली थाना क्षेत्र के बाबरपुर गांव निवासी 35 वर्षीय राधाकृष्ण द्वारा पुलिस को दी गई तहरीर में कहा गया है कि वह शुक्रवार की सुबह घर के बाहर बैठा हुआ था। इसी दौरान जमीनी विवाद की खुन्नश को लेकर गांव निवासी चंद्रशेखर पुत्र माया प्रकाश,स्वदेश व किशोर पुत्रगण चंद्रशेखर अपने हाथों में लाठी डंडा लेकर आए और ताबड़तोड़ मुझ पर हमला कर दिया जिससे मैं लहूलुहान होकर गिर पड़ा और शराबी की आवाज सुनकर दौड़े ग्रामीणों को आता देख आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। थाना अध्यक्ष संदीप कुमार सिंह ने बताया कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।