युवती की निर्मम हत्या करने वाले हत्यारोपी युवक को पुलिस ने भेजा जेल

पुलिस ने 24 घंटे के अंदर आरोपी किया गिरफ्तार, क्षेत्र में हो रही प्रशंसा
हरपालपुर/हरदोई।थाना क्षेत्र के ककरा गांव में बुधवार को प्रेम प्रसंग में असफल रहने पर  युवती की बांके से काटकर निर्मम हत्या करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर शुक्रवार को जेल भेज दिया है।
हरपालपुर कोतवाली क्षेत्र के ककरा गांव निवासी अनीता कुशवाहा 17 वर्ष पुत्री नंदराम कुशवाहा का गांव के ही आशीष से काफी दिनों से प्रेम प्रसंग चल रहा था।युवती के परिजनों को जानकारी मिलने पर युवती को समझा-बुझाकर युवक से अलग रहने की हिदायत दी। जिससे नाराज आरोपी ने बुधवार की शाम शौच के लिए जा रही युवती पर बांके से दस प्रहार कर मरणासन्न हालत में छोड़कर फरार हो गया।सूचना पाकर परिजन उसे सीएचसी ले गए। जहां से हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल ले जा रहे थे। रास्ते में ही युवती ने दम तोड़ दिया। मृतक के पिता की तहरीर पर पुलिस ने ककरा गांव निवासी आशीष कुमार देवल पुत्र रमेश चंद्र के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया। गुरुवार को शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद जब शव गांव पहुंचा। तो उत्तेजित परिजनों ने ग्रामीणों की मदद से कटरा बिल्हौर मार्ग पर जाम लगा दिया। अपर पुलिस अधीक्षक दुर्गेश सिंह  एसडीएम स्वाति शुक्ला के नेतृत्व में 3 जिले के सात थाना क्षेत्रों की पुलिस गुरुवार को पूरे दिन हरपालपुर से लेकर काकड़ा तक कैंप करती रही। पुलिस प्रशासन के अफसरों के समझाने के बाद पुलिस सुरक्षा में किशोरी का अंतिम संस्कार चियासर गंगा घाट पर किया गया। प्रभारी निरीक्षक हरपालपुर उमाकांत दीपक ने पुलिस बल के साथ आरोपी आशीष को सैयदपुरवा मोड़ हरपालपुर- सांडी मार्ग पुलिया के पास आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।आरोपी की निशानदेही पर मिट्ठू पासी के ट्यूबवेल के छप्पर के पास खरपतवार से पुलिस ने आला कत्ल बरामद कर लिया है। क्षेत्राधिकारी परशुराम सिंह नेतृत्व में स्थानीय पुलिस ने आरोपी को 24 घंटे मे गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। प्रभारी निरीक्षक उमाकांत दीपक के मुताबिक आरोपी ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि वह अनीता से बहुत पहले से प्यार करता था। उससे मिलने से मना करने पर उसने  धारदार हथियार से हमला कर उसकी हत्या कर दी।

About graminujala_e5wy8i

Check Also

राजकीय वृक्षों के अवैध कटान में वांछित अभियुक्त को वन रेंज की टीम ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

कछौना, हरदोई। वन रेंज कछौना के अंतर्गत चार माह पूर्व समदा खजोहना में 15 राजकीय …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *