बिलग्राम हरदोई ।। एसडीएम बिलग्राम राहुल कश्यप विश्वकर्मा ने कस्बे की गौशाला का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने मवेशियों के बैठने के हाल, भूसा स्टॉक, पानी की व्यवस्था सहित उनकी संख्या व बिजली व्यवस्था देखी।
उन्होंने मौजूद कर्मचारियों से जानकारी की। निर्देश दिए कि गौशाला में साफ-सफाई व मवेशियों के भोजन पानी में लापरवाही न बरती जाए। साथ ही प्रतिदिन उनका स्वास्थ्य परीक्षण भी कराए जाए। इसके बाद बिलग्राम की पुरानी तहसील में स्थित सरकारी भूमि का विधिवत निरीक्षण भी किया। एसडीएम द्वारा कहा गया कि गौशाला में चारा आदि की कमी नही होने दी जाएगी, यदि किसी प्रकार की कोई कमी आती है तो संबंधित अधिकारी के विरुद्ध कार्यवाही प्रस्तावित की जाएगी।