बिलग्राम- हरदोई/ आपको बताते चलें कि कुछ दिन पूर्व समाजवादी पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष राजेश यादव की माता का निधन हो गया था! 159 बिलग्राम मल्लावां विधानसभा समाजवादी पार्टी के नेता विवेक सिंह पटेल (पूर्व ब्लाक प्रमुख माधौगंज) ने राजेश यादव की माता जी के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए पुष्पांजलि अर्पित की और इसी के साथ उन्होंने कहा की मनुष्य के जीवन में मां का अद्भुत साथ होता है! मां के बिना जीवन का कोई अर्थ नहीं होता है उन्होंने कहा की सभी को अपने मां-बाप का मान सम्मान व देख रेख करनी चाहिए और अपने माता-पिता का आशीर्वाद सभी को लेना चाहिए जब कोई व्यक्ति सुख में हो या दुख में हो तो वह अपने मां के साथ में होने का प्रयास करता है और करना भी चाहिए विवेक सिंह पटेल मां के बारे में बताते हुए उनकी आंखें नम हो गई!
Check Also
नगर में खुली पहली जीनियस लाइब्रेरी, कांग्रेस के नेता ने किया उद्घाटन
छात्रों को पढाई के लिए पुरसुकून माहौल देने की पहल *कमरुल खान* बिलग्राम हरदोई ।। …