हरदोई की राजनीति के पुरोधा रहे ठाकुर धर्मगज सिंह की 13वीं पुण्यतिथि संपन्न 

हरदोई।”प्रतिभाएं यूं ही जन्म नहीं लेती बल्कि अपने कृतित्व से समाज को कल्याणकारी संदेश देकर एक अमिट छाप छोड़ कर राष्ट्र धर्म के प्रति प्रेरणादायक बनती हैं, सरल ,आध्यात्मिक प्रकृति के बल पर समाज व राष्ट्र के प्रति समर्पित बाबू जी का योगदान हमेशा अक्षुण्य रहेगा” उक्त विचार नगर पालिका अध्यक्ष सुखसागर मिश्र मधुर ने बाबू जी के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर व्यक्त किए।
हरदोई की राजनीति के भीष्म पिता कहे जाने वाले ठाकुर धर्म गज सिंह की 13वीं पुण्यतिथि आशा सरोज आश्रम निकट गवर्नमेंट पीजी कॉलेज हरदोई में मनाई गई। श्रद्धांजलि सभा में जिले के गणमान्य व्यक्तियों सहित सभी राजनीतिक दलों के  व्यक्तियों ने बाबूजी के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए।श्रद्धांजलि सभा का संचालन सचिन सिंह एडवोकेट ने राष्ट्रगान और राष्ट्रगीत के साथ शुभारंभ करते हुए बाबूजी के राजनीतिक सफर और उनके संस्मरण को याद करते हुए कहा कि समाज और राष्ट्र की सेवा में अपना संपूर्ण जीवन अर्पित कर सादगी और सरलता से व्यतीत किया।
नगर पालिका अध्यक्ष सुख सागर मिश्रा मधुर ने कहा कि बाबू जी से बच्चे बच्चे, युवा ,वृद्ध सभी आसानी से मिल सकते थे और बाबू जी बड़े ध्यान से उनकी बातों को सुनते थे और अन्याय के प्रति आक्रोश भरी मुद्रा में अधिकारियों को डांटते भी थे। श्री मिश्र ने कहा कि आज कल की राजनीति में उनके कृत कार्यों और सत्य प्रेरणा से हम सब को सीख लेनी चाहिए।
वक्ता हरिओम त्रिपाठी एडवोकेट ने बाबूजी को सर्वजन का नेता बताया वही सपा नेता अनिल सिंह वीरू ने कहा कि बाबूजी युवा हृदय सम्राट कहे जाने लगे थे,जब उन्होंने स्वर्गीय राधा कृष्ण अग्रवाल स्वतंत्रता सेनानी, संघ लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष एवं तत्कालीन मुख्यमंत्री चंद्रभान गुप्ता के कृपा पात्र रहे राधा  स्व कृष्ण अग्रवाल जैसे महारथी को निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ कर हराया था। तब से युवा शक्ति उनके नेतृत्व में अपने को गौरवशाली समझने लगी थी। पतंजलि जिला प्रभारी ठाकुर हरवंश सिंह ने संस्मरण को याद किया,  जो व्यक्ति उनसे जुड़ा हुआ ,उससे इतना अधिक प्यार व सम्मान देते थे कि वह उनका अपना बन जाता था। लालाराम शुक्ला ने स्वर्गीय बाबूजी के सरल जीवन और विचारों से बहुत कुछ सीख लेने की जरूरत है यही उनके लिए सच्ची श्रद्धांजलि होगी।शशि भूषण शुक्ला ने कहा कि एलसदचरित्र वाले नेताओं पंडित हरिशंकर तिवारी और नत्थू लाल जैसे विधायक बनाए। वक्ताओं में सतनारायण मिश्रा मधुप, अनुपम दीक्षित, आदि ने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि बाबूजी के नाती पूर्व जिला अध्यक्ष कांग्रेस अजय सिंह, निरंतर बाबूजी को श्रद्धांजलि देने के लिए आयोजन करते रहते हैं यह बाबूजी की ही उनमें आस्था की देन है। श्रद्धांजलि सभा में मुख्य रूप से डॉक्टर प्रभात कुमार सिंह,सुनीता देवी जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष, भुट्टो मियां,पूर्व जिलाध्यक्ष मिथिलेश सिंह चौहान,ओमेंद्र वर्मा, राजीव सिंह सुमई , विमलेश सिंह राठौर,आकाश दीप पांडे, पत्रकार विजय पांडे, पत्रकार शिव प्रकाश त्रिवेदी, आशुतोष गुप्ता,अनुपम दीक्षित,पुनीत वर्मा, कमलेश रस्तोगी,लक्ष्मी प्रकाश मिश्रा,सुखदेव, मंजू लता मित्रा, चमन दीक्षित,संजय पांडे,देवेंद्र विक्रम सिंह, गुफरान कौशर,राजवर्धन सिंह राजू, नरेंद्र देव दीक्षित, निकेश यादव, दीप सिंह, विदुर त्रिवेदी, श्याम प्रकाश त्रिपाठी, राम गोपाल दीक्षित, आदित्य प्रताप सिंह,गौरव सिंह भदोरिया, राम सिंह तोमर, सुधा तिवारी, कलेक्टर सिंह यादव, अमलेंद्र त्रिपाठी, दान बहादुर सिंह, अखिलेश कुशवाहा, गामा सिंह, उत्कर्ष दीक्षित, जमील अहमद गाजी, कमल सिंह, राधेश्याम त्रिपाठी और कांग्रेसी नेता अजय सिंह की धर्मपत्नी श्रीमती बिंदु सिंह शामिल रहे।

About graminujala_e5wy8i

Check Also

नगर में खुली पहली जीनियस लाइब्रेरी, कांग्रेस के नेता ने किया उद्घाटन

छात्रों को पढाई के लिए पुरसुकून माहौल देने की पहल *कमरुल खान* बिलग्राम हरदोई ।। …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *