चार अभियुक्त गिरफ्तार,
हरदोई। पुलिस अधीक्षक अजय कुमार पांडे के निर्देशन में थाना कासिमपुर पुलिस, स्वाट, सर्विलांस व एसओजी टीम द्वारा हत्या का खुलासा करते हुए चार शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने प्रेस वार्ता में बताया कि थाना कासिमपुर क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम किठावा खेड़ा, मजरा सरेहरी, निवासी वादी नरेंद्र यादव पुत्र स्वर्गीय छोटेलाल की पुत्री प्रतिभा उम्र करीब 19 वर्ष का शव सरसों के खेत में दिनांक 22 दिसंबर को मिला था ,जिसमें अभियोग अज्ञात में पंजीकृत किया गया था, घटना के शीघ्र अनावरण व अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु तीन टीमों का गठन किया गया था तथा सहयोग हेतु सर्विलांस स्वाट व एसओजी टीम को भी लगाया गया था।
एसपी ने बताया कि तथ्यों एवं संकलित साक्ष्य से मृतिका कुमारी प्रतिभा की हत्या उसी के माता-पिता वादी मुकदमा नरेंद्र यादव व उसकी पत्नी श्रीमती कमला तथा श्रीमती कमला के प्रेमी विपिन यादव पुत्र महेंद्र यादव उम्र 36 वर्ष व राम नरेश यादव पुत्र महावीर यादव उम्र 35 वर्ष निवासी गण किठावा खेड़ा मजरा सरेहरी थाना कासिमपुर हरदोई द्वारा किया जाना स्वीकार किया गया। अभियुक्त गणों ने बताया कि मृतका कुमारी प्रतिभा के चरित्र पर शक हो गया था, घटना वाले दिन कुमारी प्रतिभा किसी से मोबाइल फोन पर बात कर रही थी। पीछे से उसके माता-पिता आ गए, उन्होंने प्रतिभा से मोबाइल मांगा तो उसने देने से इंकार कर दिया। इसीलिए माता-पिता ने घर में मिलकर मारा पीटा, जिससे प्रतिभा घर में बेहोश हो गई, तब श्रीमती कमला ने अपने प्रेमी राम नरेश यादव व विपिन यादव को बुला लिया तथा उनके सहयोग से प्रतिभा को मरणासन्न हालत में सरसों के खेत में ले जाया गया ,जहां जीवित पाए जाने पर उपरोक्त चारों अभियुक्तों ने एकमत होकर उसका गला दबाकर हत्या कर दी और अभियुक्त विपिन ने पहने हुए जूते की एड़ी से जबड़े पर ठोकर मार दी, जिससे जबड़े में चोट आने से खून निकल आया था।गिरफ्तार अभियुक्तों में नरेंद्र यादव पुत्र छोटेलाल यादव, कमला पत्नी नरेंद्र यादव, विपिन यादव पुत्र महेंद्र यादव, रामनरेश यादव पुत्र महावीर यादव सर्व निवासी गण किठावा खेड़ा मजरा सरेहरी थाना कासिमपुर हरदोई के रहने वाले हैं।प्रभारी निरीक्षक कासिमपुर हरिशंकर प्रजापति,एस आई वर्मा रमेश सिंह, एसआई प्रेम सागर सिंह, वरिष्ठ उपनिरीक्षक राजवंश सिंह, एसआई संजय सिंह, हेड कांस्टेबल दिनेश शर्मा, कांस्टेबल जितेंद्र सिंह, कांस्टेबल बृजनंदन सिंह, कांस्टेबल मंजेश, कांस्टेबल आदित्य प्रताप सिंह, कांस्टेबल ओमवीर सिंह, हेड कांस्टेबल राघवेंद्र प्रताप, कांस्टेबल रामसेवक यादव, कांस्टेबल आकाश कुमार, कांस्टेबल अनिल कुमार, कांस्टेबल संदीप पाल, महिला आरक्षी शिखा तोमर द्वारा इस सनसनीखेज खुलासे के लिए पुलिस अधीक्षक ने ₹25000 के इनाम की घोषणा की है।