हरपालपुर/हरदोई।स्थानीय कस्बे में स्थित ब्लॉक मुख्यालय के सभागार में आयोजित क्षेत्र पंचायत की बैठक में एक करोड रुपए की कार्य योजना मंजूर की गई।
ब्लॉक सभागार में बैठक की अध्यक्षता करते हुए ब्लाक प्रमुख अनोखेलाल कश्यप ने सभी सदस्यों से जनहित से जुड़ी समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर प्रस्ताव देने का आव्हान किया। उन्होंने कहा कि बिना भेदभाव के सभी सदस्यों का सम्मान बरकरार रखा जाएगा। खंड विकास अधिकारी डॉक्टर संतोष वर्मा ने बीडीसी सदस्यों से दो ग्राम पंचायतों को जोड़ने वाले कच्चे-पक्के मार्गों के प्रस्ताव मांगे। उन्होंने उन्होंने पशुपालन विभाग की विभिन्न योजनाओं की भी जानकारी दी। सीएचसी के अधीक्षक डॉ अमित कुमार ने कोरोना वैक्सीनेशन पर जोर दिया। बाल विकास परियोजना अधिकारी रामदुलारी ने बाल पोषाहार समेत विभाग की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। बीईओ प्रतिनिधि रामचंद्र ने बेसिक शिक्षा विभाग की जानकारी दी। इस मौके पर एपीओ अतुल राय,एडीओ पंचायत रजनीकांत त्रिवेदी, एडीओ सहकारिता सूर्य प्रकाश,एडीओ कृषि विमल कुमार जेईआरईएस दीपक राजपूत,प्रधान उवैस आलम,69 बीडीसी सदस्य मौजूद रहे।