हरदोई। जनपद हरदोई के सवायजपुर क्षेत्र में किसान सबसे अधिक निराश्रित मवेशियों के आतंक से परेशान हैं। अक्सर निराश्रित गोवंश खेतों में खड़ी फसल को चौपट कर दे रहे हैं। विकासखंड भरखनी की ग्रामसभा धानी नगला के ग्रामीणों ने आजिज आकर आवारा गोवंश बुधवार को प्राथमिक विद्यालय में बंद कर दिए। ग्रामवासियों ने इस कार्य के लिए आसपास गांवों के किसानों का भी सहयोग लिया है। किसानों की सूचना पर जनपद समाजसेवी एवं कांग्रेस के विधानसभा प्रभारी राजवर्धन सिंह राजू मौके पर पहुंचे।
निराश्रित गोवंश के आतंक से परेशान किसान अक्सर प्रशासन और जनप्रतिनिधियों को इस समस्या से अवगत करवाते आ रहे हैं। अब तक निराश्रित गोवंश के हमले से दो किसानों की जान भी जा चुकी है। दर्जनों किसान मवेशियों के हमलों से घायल हो चुके हैं।
इसी कड़ी में बुधवार को ग्रामीणों ने निराश्रित गोवंश की सूचना जनपद के प्रख्यात समाजसेवी एवं कांग्रेस के सवायजपुर विधानसभा प्रभारी राजवर्धन सिंह को दी। इस पर समाजसेवी राजवर्धन सिंह राजू अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि निराश्रित गौवंश से परेशान होकर कई गांव के लोगों ने मिलकर प्राथमिक विद्यालय में गौवंशों को बन्द कर दिया था। ग्रामसभा खूटेपुर, नसीरपुर, बहरामपुर, फतेहपुर,घसे,घनु नगला, द्वार नगला, बिसौली के किसान निराश्रित गोवंश से सबसे अधिक परेशान रहते हैं। किसानों ने आजिज आकर ग्रामसभा धानीनगला स्थित प्राथमिक विद्यालय में मवेशियों को बंद कर दिया था। उन्होंने बताया कि मौके पर पहुंचकर ट्रैक्टर-ट्रॉली के माध्यम से स्कूल में बंद मवेशियों को गोआश्रय स्थल के लिए भिजवाया गया है।
मौके पर विपिन त्रिवेदी, मुंशीलाल,आनंद सिंह, शिवकुमार,आदेश सिंह, रामबहादुर सिंह, रविप्रकाश त्रिवेदी, नन्हें वाजपेयी, विक्रम, प्रधान आशीष मिश्र, भूपेन्द्र सिंह मास्टर, पिंकू सिंह, सुभाष सिंह, देवेंद्र सिंह, रमेश सिंह, अंकित कुमार, सौरभ सिंह, मन्नू सिंह, ज्ञानेंद्र यादव, रुद्र सिंह, रहीस यादव व प्रधान आशीष मिश्रा,राजेश सिंह,दीपक दीक्षित,भीम सिंह,सीटू अग्निहोत्री, रामनरायण शुक्ला,बाबा रामकुमार रहतौरा व आदि सैकड़ों ग्रामवासी मौजूद रहे।