बिलग्राम, हरदोई। कस्बे में तहसील के सामने हरदोई से परचून का सामान लेकर आ रहे सुधीर पुत्र जमुना प्रसाद निवासी मैदान पुरा को प्राइवेट बस ने टक्कर मार दी जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया मौके पर पहुंचे लोगों ने एंबुलेंस व डायल 112 को सूचना दी। सुधीर को एंबुलेंस की मदत से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां चिकत्सकों ने हालत गंभीर देखते हुए जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया।
Check Also
नगर में खुली पहली जीनियस लाइब्रेरी, कांग्रेस के नेता ने किया उद्घाटन
छात्रों को पढाई के लिए पुरसुकून माहौल देने की पहल *कमरुल खान* बिलग्राम हरदोई ।। …