भाजपा से खुद को टिकट,मिलने की उम्मीद जताई
प्रेस कांफ्रेंस कर पत्रकारों से नगर के मुस्लिम समुदाय का प्रतिनिधित्व करने की बात कही
बिलग्राम, हरदोई। भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला मंत्री आरिफ खां उर्फ शानू ने बिलग्राम में आगामी होने वाले नगरपालिका चुनाव में अपने आपको अध्यक्ष पद की दावेदारी के लिए प्रस्तुत कर दिया है। गुरुवार नगर के शिवा रेस्टोरेंट में प्रेसवार्ता कर ये बात पत्रकारों को उन्होंने बताई। आगे उन्होंने कहा कि मुझे पार्टी पर पूरा भरोसा है कि वो आने वाले नपाप चुनाव में बिलग्राम से मुझे ही टिकट देगी क्योंकि आज जो मौजूदा चेयरमैन हैं वो घर से बाहर नहीं निकलते बल्कि घर में बैठ कर ही भ्रष्टाचार का काम करते हैं। ऐसा नहीं है कि सरकार विकासकार्यो के लिए पैसे नहीं भेजती। पैसा आता है लेकिन कहा चला जाता ये पता नहीं चलता। शानू ने पार्टी का गुणगान करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में 2022 में प्रस्तावित आगामी विधानसभा चुनावों का मिगुल बजने में अब कुछ समय ही शेष रह गया है। 2022 के आगामी विधानसभा चुनाव में ऐतिहासिक जीत फिर हासिल करने के लिए इस बार भाजपा के शीर्ष नेतृत्व ने 300 प्लस सीट जीतने का लक्ष्य निर्धारित किया है। भाजपा शीर्ष नेतृत्व की ओर से 300 प्लस सीट जिताने के लक्ष्य को पूरा करने के लिए इस बार अल्पसंख्यक मोर्चे ने भी कमर कस ली है और इसके लिए अल्पसंख्यक समाज के लोगों को बड़ी संख्या में भारतीय जनता पार्टी से जोड़ने का कार्य अल्पसंख्यक मोर्चा के द्वारा किया जा रहा है। सपा बसपा व कांग्रेस के नेता अल्पसंख्यक समाज को गुमराह कर उसका
वोट हासिल करने के तमाम हथकंडे अपना रहे, लेकिन इस बार अल्पसंख्यक समाज के जिला मंत्री आरिफ खां शानू ने कहा भाजपा के सामने सभी विपक्षी दलों का अस्तित्व बचाने का संकट खड़ा हो गया है। भाजपा सरकार में अल्पसंख्यक समाज के लोगों को तमाम योजनाओं का लाभ बड़ी संख्या में मिला है जिसके कारण भाजपा की नीतियों से प्रभावित होकर अल्पसंख्यक समाज अब मुख्यधारा से जुड़ने के लिए भाजपा की सरकार बनाने का काम करेगा अल्पसंख्यक समाज के सहयोग से 2022 के विधानसभा चुनाव में 300 प्लस सीट जीतने के बाद भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी और सबका साथ सबका विकास के नारे पर कार्य करेगी। अल्पसंख्यक समाज 2022 के विधानसभा चुनावों में विपक्षी दलों के नेताओं की जमानत जब्त कराकर हरदोई से आठों सीट भाजपा को जिताने का काम करेगा।