प्रधान,प्रबंध समिति अध्यक्ष एवं अध्यापको के समन्वयित प्रयास से बनाए मॉडल विद्यालय – प्रेमावती पी के वर्मा

हरदोई।विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष , सचिव एवं ग्राम प्रधानों के ब्लॉक स्तरीय संगोष्ठी एवं उन्मुखीकरण कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए मुख्य अतिथि  जिला पंचायत अध्यक्ष प्रेमावती पी के वर्मा ने कहा कि विद्यालय प्रबंध समिति विद्यालय विकास की योजना तैयार करती है।अभिभावकों के सहयोग से बच्चो को शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ा जा सकता है। सभी के सहयोग से ही विद्यालय की गुणवत्ता में सुधार होगा।
विशिष्ट अतिथि धर्मेंद्र सिंह ने कहा कि विद्यालयों में मिशन कायाकल्प के अंतर्गत गुणवत्तापूर्ण कार्य कराया जा रहा है, बावन के विद्यालयों को मॉडल विद्यालय बनाया जाएगा।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि ने दीप प्रज्वलन एवं माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया।
सरेश्वती वंदना एवं स्वागत गीत कन्या जूनियर बावन की छात्राओं द्वारा बड़े ही मनोहारी रूप से प्रस्तुत किया गया।
कार्यक्रम में प्रमुख से खंड विकास अधिकारी एस. एन. राम, डायट प्रवक्ता आनंद द्विवेदी, जिला  स्काउट मास्टर डॉ पंकज वर्मा ग्राम प्रधानों तथा विद्यालय प्रबंध समिति अध्यक्षो ने प्रतिभाग किया।
एआरपी अभिषेक तिवारी ने शारदा, समर्थ एवं निपुण भारत कार्यक्रम के उद्देश्यों के बारे में विस्तारपूर्वक बताया।
ए आरपी निरुपमा सिंह ने विद्यालय प्रबंध समिति के उद्देश्यों एवं उसकी महत्ता पर प्रकाश डाला। मंच का संचालन सत्येंद्र श्रीवास्तव ने किया।स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत सभी द्वारा मतदाता जागरूकता से संबंधित शपथ भी ली गयी।
खंड शिक्षा अधिकारी इंद्र प्रताप सिंह ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए विद्यालयों में बच्चो को दी जा रही सुविधाओ के बारे में बताया।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से प्रधान राकेश शुक्ल प्रबंध समिति अध्यक्ष बलवंत वर्मा ने भी अपने विचार रखे।शिक्षक देवेंद्र सिंह तथा स्नेह सिंह द्वारा विद्यालयों में किये जा रहे कार्यो तथा मतदान की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए अपनी बात रखी।
कार्यक्रम के समापन पर खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से गिरिजा शंकर सिंह अध्यक्ष प्राथमिक शिक्षक संघ बाबन इकाई, भानु प्रताप सिंह, उदय शंकर मिश्र अध्यक्ष जूनियर शिक्षक संघ बाबन इकाई, अमित शुक्ल, विद्यानिधि मिश्र, श्यामजी गुप्ता, राकेश कुमार, सिद्धार्थ कुमार, दीप्ति त्रिवेदी, सारिका सिंह, स्वेता सिंह गौर, राजीव चौहान, अरुण शर्मा, संतोषकुमार, अरुण बाजपेई,धीरज मिश्र, उमेश चंद्र, पूर्णिमा सिंह, सोमेंद्र वर्मा, प्रतिभा वर्मा, मीना सिंह, मनीष राठौर, अंशुमान चौहान, मो. अली, प्रदीप यादव रजत भारद्वाज, आलोक कुमार, सोमेंद्र वर्मा अंशुल मिश्रा सहित विकास खंड बावन के अनेको प्रधान तथा प्रबंध समिति के सदस्य उपस्थिति रहे।

About graminujala_e5wy8i

Check Also

नगर में खुली पहली जीनियस लाइब्रेरी, कांग्रेस के नेता ने किया उद्घाटन

छात्रों को पढाई के लिए पुरसुकून माहौल देने की पहल *कमरुल खान* बिलग्राम हरदोई ।। …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *