हरदोई।बेनीगंज पशु पालको को जागरूक करने के लिए कैम्प लगाकर पशुओं की देखभाल एवं दवाई आदि वितरण की गई।
विकास खन्ड कोथावां की ग्राम पंचायत उमरारी में पंडित दीनदयाल उपाध्याय आरोग्य योजना के तहत संगोष्ठी का आयोजन किया गया।
पशु चिकित्सा अधिकारी कोथावां डा वी के जायसवाल ने पशु पालको को कृतिम गर्भाधान के बारे में विस्तार से जानकारी देने के साथ ही कृमि नाशक दवा भी पशुपालकों को वितरित की एवं पशुपालकों को टीके के सम्बन्ध में भी बताया। वही पशु चिकित्सा अधिकारी बेनीगंज डा जय सिंह ने पशु पालकों को राष्ट्रीय पशु धन बीमा के बारे में विस्तार से जानकारी देने के साथ ही हरे चारे के महत्व के बारे में बताया। जिससे पशुओं से दूध अधिक उत्पादित किया जा सके।
एक दिवसीय मेले में 275 पशुओ को दवा दी गई एवं काफी ग्रामीणों ने भाग लिया।