January 29, 2026 4:10 pm

ग्राम प्रधानों की उन्मुखीकरण के कार्यक्रम का हुआ आयोजन

कछौना/हरदोई।एसएमडी पटेल डिग्री कॉलेज के सभागार में विद्यालय प्रबन्ध समिति अध्यक्ष एवं सचिव संगोष्ठी एवं कार्यशाला व ग्राम प्रधानों की उन्मुखीकरण के कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में ग्राम विकास अधिकारी व जिला समन्वयक (प्रशिक्षण) उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का प्रारम्भ माँ सरस्वती की प्रतिमा सम्मुख प्रज्जवलन माल्यार्पण के साथ हुआ। खण्ड शिक्षा अधिकारी मनोज कुमार बोस ने आये हुए अतिथियों का स्वागत करते हुए आभार व्यक्त किया। टीम कछौना के सदस्यों के द्वारा अतिथियों का माल्यार्पण कर व बैज लगाकर सम्मान किया गया। खण्ड शिक्षा अधिकारी द्वारा छात्र-छात्राओं हेतु शासन द्वारा संचालित अनेक प्रकार की योजनाओं से विद्यालय प्रबन्ध समिति(अध्यक्षों) व ग्राम प्रधानों को अवगत कराया। एचसीएल समुदाय को भी विद्यालयों में विभिन्न प्रकार की सुविधायें उपलब्ध कराने हेतु आभार व्यक्त किया।
खण्ड शिक्षा अधिकारी ने अपने उद्बोधन में अध्यापकों, विद्यालय प्रबन्ध समिति अध्यक्षों व ग्राम प्रधानों को कन्धे से कन्धा मिलाकर काम करने हेतु प्रेरित किया, उन्होने कहा कि जब यह तीनों मिलकर एक साथ कार्य करेंगे तभी बेसिक शिक्षा के विकास का सपना पूरा होगा।
जनपदीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगता में ब्लॉक कछौना को ओवर ऑल चैम्पियनशिप प्राप्त होने पर सभी शिक्षकों व छात्र-छात्राओं को बधाई दी। क्रीड़ा प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले छात्र-छात्राओं व उनका सहयोग करने वाले सभी शिक्षकों को पदक व प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में ब्लॉक के समस्त एआरपी, संकुल शिक्षकों, प्रधानाध्यापक/ इ०अध्यापक व उनकी टीम समेत कछौना के सभी सदस्यों ने प्रतिभाग किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

Marketing Hack 4U

Cricket Live Score

Rashifal

और पढ़ें