पिछले दो माह में तीसरी चोरी पुलिस को, चोर दे रहे खुली चुनौती।
बिलग्राम हरदोई। । कटरा बिल्हौर राजमार्ग पर सड़क किनारे रखे मैकेनिकल सामान के खोखे से देर रात चोरों ने हजारों का माल पार कर दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार पीड़ित मोहम्मद अरशद उर्फ ताज निवासी मोहल्ला मलकंठ ने बताया कि रोज की तरह वो अपनी मैकेनिकल की दुकान बंद कर अपने घर चला जाता है। रोज की तरह वो गुरुवार सुबह अपनी दुकान खोलने के लिए आया तो देखा कि चोरों ने टीन के खोखे में सेंध लगाकर हजारों की लाइटें, मैकेनिकल व इलेक्ट्रीशियन के सामान को पार कर दिया है। तभी पीड़ित ताज ने स्थानीय पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुंचे कस्बा इंचार्ज जितेंद्र कुमार यादव ने मुआयना कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है और जल्द चोरों को पकड़ने का भरोसा दिलाया है।