कछौना/हरदोई। कुपोषण को मिटाने की जंग को धार देने के लिए शासन ने नौनिहालों के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए मूलभूत सुविधाएं वजन मशीन, लंबाई मापी यंत्र, पुष्टाहार वितरण, बेहतर माहौल देने का कवायद शुरू कर दी है।
विकास खंड कछौना में 168 केंद्र संचालित हैं। ज्यादा नगर के केंद्र किराए पर चल रहे हैं। भवन के अभाव में केंद्र नियमित रूप से नहीं खुलते हैं। आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के मनमाने तरीके से केंद्र खुलते हैं। मिली जानकारी के अनुसार लगभग 70 केंद्रों की वजन मशीन खराब पड़ी है जिससे नौनिहालों व गर्भवती धात्री महिलाओं का वजन न होने के कारण कुपोषण का डाटा सही नहीं मिल जाता है। जब नौनिहालों की सेहत अच्छी होगी, तब देश की नींव मजबूत होगी।
मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा राना ने आंगनबाड़ी केंद्रों की कायाकल्प करने के लिए मुहिम शुरू कर दी है। ग्राम प्रधानों को प्रेरित कर आंगनबाड़ी केंद्रों की बुनियादी सुविधाएं बेहतर करने का निर्देश दिया। इसी क्रम में ग्राम प्रधान आशीष कुमार ग्राम सभा में पहल करते हुए कहा कि उन्होंने अपनी ग्राम सभा की आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को वजन मशीन मुहैया कराई। ग्राम प्रधान के इस पहल की सभी ने सराहना की। ग्राम प्रधान ने बताया कि गांव को बेहतर करने के लिए सदैव प्रयासरत हैं। वह आंगनबाड़ी केंद्रों पर मूलभूत सुविधाएं पेयजल, शौचालय, वेतन बच्चों का जीर्णोद्धार ब्लैक बोर्ड, फर्नीचर, विद्युत आपूर्ति, रंगाई पुताई, बच्चों के बैठने के लिए सुविधाएं, खेलकूद सामग्री आदि को विकसित करना है जिसमें एचसीएल फाउंडेशन का विशेष योगदान है।