हरदोई।शाहाबाद विधानसभा के उचवल ,बिन्नहा,मसफना, पीला महुआ, बीहटनेवादा,में सिलवारी,कोठवा में युवा किसान व्यापारी जागृति यात्रा के तहत संगोष्ठी कार्यक्रम संपन्न हुआ।
संगोष्ठी कार्यक्रम को संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी लोहिया वाहिनी के राष्ट्रीय सचिव आदर्श दीपक मिश्रा एडवोकेट हाई कोर्ट ने कहा,नए वर्ष में यूपी में भी बदलाव होगा। प्रदेश का हर नागरिक बदलाव चाहता है।यूपी में विकास पूरी तरह से ठप्प है। किसानों की आय आधी रह गई है। प्रदेश में युवा बेरोजगार हो रहा है। यूपी हर आंकड़े में पीछे दिखाई दे रहा है। आज उत्तर प्रदेश आगे नहीं, पीछे बढ़ रहा। यूपी की जनता को तकलीफ मिली है। सपा के कामों को आगे नहीं बढ़ा पाई योगी सरकार। सरकार ने विकास कार्यों को आगे नहीं बढ़ाया। हर मामले में यूपी पीछे हो गया। आज के समय में महंगाई भी बढ़ी है।
बेरोजगारी लगातार बढ़ रही है। आज कैंसर का इलाज बहुत महंगा है। सपा कैंसर इंस्टिट्यूट बनवा रही थी। आज कैंसर इंस्टिट्यूट होता तो मदद मिलती। सपा सरकार में स्टेडियम बना था। योग्य सरकार से ही खुशहाली होगी।गरीबों को मुफ्त बिजली देंगे। 300 यूनिट तक फ्री बिजली दी जाएगी।किसानों को मुफ्त सिंचाई मुफ्त देंगे। ‘लॉक डाउन में सिर्फ किसान ही काम कर रहे थे।’ इस मौके पर प्रमुख रूप से समाजवादी पार्टी के जिला सचिव अभय शंकर मिश्रा एडवोकेट, शिवेंद्र मिश्रा, अंकित सिंह, सचिंद्र सिंह, शिवेंद्र सिंह, सत्येंद्र सिंह,दीपक शर्मा, मनीष गुप्ता, अरविंद यादव,,अतुल सिंह सहित लोग उपस्थित रहे।