पुण्यतिथि पर नि:शुल्क बीज वितरण व स्वास्थ्य शिविर का किया गया आयोजन

मल्लावां/हरदोई।स्व श्री शिवराज सिंह की तृतीय  पुण्यतिथि व स्व डॉ आलोक सिंह नीलू, की स्मृति में कस्बे के जूनियर हाईस्कूल मैदान में चिकित्सा स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया गया।
स्वास्थ्य शिविर में आए  रोगियों की जांचकर निःशुल्क दवा वितरण के साथ निःशुल्क किसानों को बीज भी वितरित  किया गया।
रविवार को कस्बे के जूनियर हाईस्कूल मैदान में आयोजित कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष प्रेमावती ने शिक्षाविद स्व शिवराज सिंह के चित्र पर  पुष्पांजलि अर्पित की। क्षेत्रीय विधायक आशीष सिंह ,आशू, के स्व पिता व स्व भाई की स्मृति में लगाए गए स्वास्थ्य शिविर के पंडालों में जाकर जायजा लिया। विधायक की माँ विमला देवी ने उनको स्मृति चिन्ह भेंट किया। भाई आईएएस डॉ गौरव सिंह ने जिलाध्यक्ष सौरभ मिश्रा को स्मृति चिन्ह भेंट किया। इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष प्रेमावती ने कहा कि लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहना चाहिए।देश में आई कोरोना महामारी पर हम सब ने जीत हासिल की है। उत्तर प्रदेश सरकार ने कोरोना महामारी पर विशेष रोकथाम लगाई थी इसको लेकर राज्य सरकार की डब्लू एच ओ ने तारीफ की थी। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने गरीबो के लिए निःशुल्क स्वास्थ्य योजनाएं चलाई हैं, जिससे गरीब लोग फायदा उठा रहे हैं। यही पर गरीबों को गोल्डन स्वास्थ्य कार्ड वितरित किए गए।वहीं जिलाध्यक्ष सौरभ मिश्रा ने कहा कि सरकार ने गरीबों के हित में विशेष योजना चला रही है। केंद्र सरकार देश वासियों के विकास के लिए द्रढ़ संकल्पित है। केंद्र सरकार की ओर से कोरोना महामारी के दौरान गरीबों को भोजन , निःशुल्क गैस सिलेंडर, राशन का वितरण किया जाता रहा है। इस मौके पर अल्ट्रासाउंड, ह्रदय रोग, ईसीजी,कैंसर की जांच की जा रही थी। इसी तरह एलोपैथिक, आयुर्वेदिक,होमियोपैथी , त्वचा रोग,स्वांस रोग के पंडाल लगाए गए थे। इस मौके पर विधायक आशीष सिंह,डॉ अरविंद मिश्रा,डा.अजितेश पटेल ईओ मुकेश निगम, अजित सिंह, डॉ० सचिन सिंह, हिमांशु यादव, प्रवीण सिंह,आशीष कुमार,किसान मोर्चा मीडिया प्रभारी सुजीत उर्फ प्रमोद कुशवाहा सहित अनेक लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन अशोक सिंह ने किया।

About graminujala_e5wy8i

Check Also

नगर में खुली पहली जीनियस लाइब्रेरी, कांग्रेस के नेता ने किया उद्घाटन

छात्रों को पढाई के लिए पुरसुकून माहौल देने की पहल *कमरुल खान* बिलग्राम हरदोई ।। …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *