नई उम्मीदों,नए जोश,नए उत्साह के साथ छात्राओं ने नव वर्ष 2022 का किया स्वागत

हरदोई।नेहरू म्युनिसिपल कन्या इण्टर कालेज की छात्राओं ने नूतन वर्ष का स्वागत उत्सव नये जज्बे ,नये सपनों, नये जोश और नई आशाओं के साथ केक काटकर बड़ी धूमधाम से मनाया। शनिवार को विद्यालय खुलते ही बच्चों ने नव वर्ष के उत्सव मनाने की तैयारियां शुरू कर दी। बच्चों ने सभी कक्षाओं को गुब्बारों आदि से खूब सजाया।एक जनवरी 2022 नव वर्ष के उत्सव पर पूरे दिन शिक्षण कार्य के साथ- साथ एक दूसरे को नव वर्ष की शुभकामनाएं देने का सिलसिला जारी रहा। बच्चों के द्वारा नव वर्ष के उत्सव को मनाने में प्रधानाचार्या नूरुल हुमा का भरपूर सहयोग रहा। इस अवसर पर विद्यालय में प्रधानाचार्य व बच्चों के द्वारा कई केक काटकर एक दूसरे का मुहँ मीठा कराने का भी काफी देर तक कार्यक्रम जारी रहा। मिठाइयां बांटकर नये साल का शानदार स्वागत किया गया। जूनियर वर्ग के बच्चों ने भी रंगोली व गुब्बारों के माध्यम से अपनी- अपनी कक्षाओं को खूब सजाया। वहीं हाई स्कूल व इण्टर मीडिएट की छात्राओं ने भी रंगोली व गुब्बारों आदि से कक्षों की अच्छे तरीके से सजावट की। जिसकी सभी ने भूरि भूरि प्रसंशा की। प्रधानाचार्या ने बच्चों को आशीर्वाद देते हुये कहा कि इस उत्सव को एक संकल्प के साथ मनायें और अपने जीवन को सार्थक बनाने का पूरा प्रयास करें और मन लगाकर आने वाली बोर्ड परीक्षा की तैयारियों में जुट जायें।सहायक शिक्षिकाओं ने भी बच्चों को आशीर्वाद दिया और साथ ही उन्होंने कहा कि इस उत्सव का मुख्य उद्देश्य जीवन में आगे बढ़ना है। 2022 में आने वाली बोर्ड परीक्षा की तैयारियां आज से ही एक संकल्प के साथ शुरू करें और जीवन के पथ पर आगे बढ़े।हम सबकी यही कामना है।
भैरवी अग्निहोत्री ने कहा कि नव वर्ष हमें नई आशाएं,नये सपने,नई योजनाओं और नये लक्ष्य की उम्मीद देता है।इसलिए सभी इसका स्वागत हर्षोल्लास और उत्साह से करें। नव वर्ष के उत्सव पर व्यवसायिक विषय विशेषज्ञ अम्बरीष कुमार सक्सेना ने कहा कि करो कामना नया वर्ष यह,नए स्वरों को सरगम दे/मानव के हृदयों को जोड़े सरिताओं को संगम दे/छंदों में मकरंद भरे और गीतों को गतिमान करे/प्रतिभाओं को दिशा दिखाकर मंजिल को आसान करे।सभी शिक्षिकाओं ने बच्चों का उत्साहवर्धन कर कार्यक्रम को सफल बनाने में भरपूर सहयोग किया। इस दौरान प्रधानाचार्या नूरुल हुमा,आयशा परवीन,शशि शुक्ला,भैरवी अग्निहोत्री, नायाब जहां,वैशाली यादव,वंदना दीक्षित,उषा देवी, पुष्पांजलि श्रीवास्तवा,रुचि पांडेय,वर्तिका शुक्ला सहित कॉलेज का समस्त स्टॉफ मौजूद रहा।

About graminujala_e5wy8i

Check Also

सपा कार्यकर्ताओं ने पूर्व मुख्यमंत्री का जन्मदिन मनाया

बिलग्राम हरदोई ।। पूर्व मुख्यमंत्री और कन्नौज सांसद अखिलेश यादव के जन्म दिन के शुभ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *