कछौना/हरदोई। कोविड-19 के केस बहुत तेजी से बढ़ रहे हैं जो कि तीसरा वैरीअंट माना जा रहा है। ऐसे में जो लोग वैक्सीनेटेड नहीं हैं अर्थात जिन लोगों ने अभी तक कोविड-19 की एक भी वैक्सीन नहीं ली है, वह लोग वैक्सीन की पहली और जिन लोगों ने दूसरी खुराक नहीं ली है वह लोग अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर अपनी वैक्सीन जरूर लगवा लें। ऐसा करना सिर्फ अपने आप को प्रोटेक्ट करना नहीं है बल्कि पूरे देश को प्रोटेक्ट कर सकते हैं।
बगैर मॉस्क घर से बाहर ना निकलें और सोशल डिस्टेंसिंग का पूर्ण रूप से पालन करें। कोविड-19 फैलने ना पाए जिससे कि विभिन्न प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़े। देश आपका है, देश के जिम्मेदार नागरिक होने का परिचय दें।
15 से 18 साल के बीच वाले लोगों का भी वैक्सीनेशन शुरू हो गया है जिसमें काफी संख्या में छात्र-छात्राएं भी आते हैं तो खासकर अभिभावकों से निवेदन है कि अपने बच्चों को वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित करें। एक भी व्यक्ति छूटना नहीं चाहिए क्योंकि कोरोना से लड़ने के लिए हमारे पास वैक्सीनेशन से अच्छा कोई उपाय नहीं है। शत प्रतिशत वैक्सीनेटेड अपना भारत होना चाहिए। किसी भी प्रकार की अफवाह में ना पड़ें, वैक्सीन पूर्णतया सुरक्षित है।