माधौगंज/हरदोई।वाहनों के जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए समाजसेवी ने चौराहे पर गोल चौराहा बनाने व पांच सौ मीटर तक डिवाइडर बनवाने की राज्यपाल,मुख्यमंत्री, उप मुख्यमंत्री,प्रमुख सचिव,प्रमुख सचिव लोक निर्माण विभाग आदि को पत्र भेजकर मांग की है।
ग्राम नेवादा गब्भी निवासी अखिल दीक्षित ने भेजे पत्र में कहा कि माधौगंज कस्बा ऐतिहासिक पौराणिक,व्यवसायिक दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण है जिसके कारण वाहनों के आवागमन की संख्या अधिक रहती है। सुबह से शाम तक कई बार लोगों की जाम की समस्या से जूझना पड़ता है। सरकारी अस्पताल की एंबुलेंस कई बार जाम में फ़सी नजर आती है जिससे मरीजों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। चौराहे से मात्र ढाई किलोमीटर की दूरी पर अमर शहीद राजा नरपत सिंह का स्मारक व किला के अवशेष हैं वही विश्व प्रसिद्ध तपोभूमि नैमिषारण्य 50 किलोमीटर की दूरी पर है। कस्बे से कन्नौज,उन्नाव, कानपुर, फर्रुखाबाद, शाहजहांपुर, दिल्ली आदि जनपदों के लिए लोग तीर्थ स्थल नैमिषारण्य व मिश्रिख तीर्थ के लोगों का आवागमन रहता है। गल्ला मंडी होने के कारण सैकड़ों गांव व आसपास के जनपदों से किसान अपनी फसल को बेचने आते हैं।सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की दूरी 500 मीटर है इस कारण सामान्य व गंभीर मरीजों का आना जाना रहता है। जाम के कारण लोग उसमें फंसकर परेशान होते हैं। खासकर गर्भवती महिलाओं को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। चौराहे से 500 मीटर की दूरी में दर्जनों विद्यालय स्थित है जिनमें सैकड़ों छात्र-छात्राएं पढ़ते हैं उनका इस चौराहे से निकलना होता है। वह भी जाम की समस्या के कारण विद्यालय विलंब से पहुंच पाते हैं।