हरदोई।मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा राना ने बताया है कि स्वीप कार्यक्रमों के अन्तर्गत सम्पूर्ण जनपद मे मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चलाये जा रहे है। जनपद के विभिन्न शैक्षणिक सस्थानों मे मतदाता जागरूकता से सम्बन्धित प्रतियोगिताए करायी जा रही है।
जनपद के अलग-अलग विभागों व सस्थाओं के माध्यम से मतदाता जागरूकता रैलिया निकाली जा रही है। सभी के सहयोग से जेडर रेसियों मे भी सुधार हुआ है। उन क्षेत्रों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है जहां गत चुनावों मे मतदान प्रतिशत काफी कम रहा था। समाज के जागरूक लोगों का पूरा साथ मिल रहा है। उन्होंने जनपद वासियों से अपील की है कि आगामी विधान सभा चुनाव मे अधिक से अधिक मतदान कर लोकतन्त्र के उत्सव को सफल बनाये।















