संडीला/ हरदोई।उपजिलाधिकारी देवेन्द्र पाल सिंह ने बताया है कि आज विधानसभा 161 संडीला के समस्त सुपरवाइजर बीएलओ की तहसील सभागार में बैठक आहूत की गई। बैठक में डाक मतपत्र व निर्वाचन संबंधी अति महत्वपूर्ण कार्याे की समीक्षा की गई।
सभी सुपरवाइजरों व बीएलओ को चुनाव संबंधी आवश्यक दिशा निर्देश दिए गये। उपजिलाधकारी ने कहा कि सुपरवाइजर संबंधित बीएलओ के कार्यों को नियमित तौर पर देखते रहें। उन्होंने कहा कि चुनाव में बीएलओ की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण है। इसलिए चुनाव संबंधी कार्यों को केवल प्रशासनिक दायित्व न समझें। इसे स्वयं को लोकतंत्र के प्रथम पंक्ति के सिपाही के रूप में पूरा करें। इस अवसर पर तहसीलदार संडीला व तहसील के स्टाफ के लोग उपस्थित रहे।