हरदोई।सवायजपुर विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी के पिछड़ा वर्ग मोर्चा ने पाल व कुशवाहा समाज के प्रतिनिधियों की बैठक आयोजित की।
बैठक में जिला प्रवासी गुजरात विधानसभा के पूर्व स्पीकर रमन लाल वोहरा ने कहा कि भाजपा सरकार में पिछड़ा समाज को शिक्षा और रोजगार के स्वर्णिम अवसर उपलब्ध कराए। जिससे आज पिछड़ा समाज सभी वर्गो के साथ अगली पंक्ति में कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है। पिछड़े समाज के युवा आत्मसम्मान के साथ आत्मनिर्भर बन रहे है। सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिला है।
प्रदेश उपाध्यक्ष एवं जिला प्रभारी प्रकाश पाल के कहा किसान सम्मान निधि, उज्ज्वला योजना, मुफ्त राशन, आयुष्मान योजना, आवास, शौचालय आदि बिना किसी भेदभाव के दिए गए पूर्व की सरकारों में वर्ग एवं जाति विशेष के लिए योजनाएं चलाई जाती थी।
सपा में पिछड़े वर्ग की एक जाति तथा मुस्लिम तुष्टीकरण की नीति कायम रहने से अन्य पिछड़े वर्ग का बहुत नुकसान किया। पिछड़ा वर्ग इनके बहकावे में ना कर पूरी तरह भाजपा के साथ चट्टान की तरह खड़ा है। भाजपा अपनी इसी ताकत की वजह से 300 प्लस सीटों के साथ भारी बहुमत की सरकार बनाने जा रही है।
सवायजपुर विधायक माधवेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि पिछड़ा वर्ग अपने बच्चों का भविष्य सैफई परिवार के हाथों बन्धक नहीं बना सकता।सपा को चार बार अवसर मिला, हर बार पिछड़ो के हक पर डाका डाला गया। सिर्फ अपने नाते रिश्तेदारों के विकास किया। मोदी योगी सरकार की योजनाओं का लाभ बिना भेदभाव के सबको मिलता है। बसपा खत्म हो चुकी है। पिछड़ा वर्ग अब पूरी तरह जागरूक हो चुका है।
प्रदेश में योगी सरकार द्वारा किसानों के बिजली के बिल आधे करे जाएंगे महत्वपूर्ण योजना है इसका सीधा लाभ सामान्य छोटे किसानों को होगा। पहले की सरकारें बिजली ही नहीं देती थी, भाजपा सरकार ने बिना भेदभाव पूरे प्रदेश में पर्याप्त मात्रा में बिजली उपलब्ध कराई। जिसका नतीजा सबके सामने है। औद्योगिक विकास में जहा उत्तर प्रदेश पिछड़ गया था आज वहा देश के बड़े बड़े औद्योगिक घराने उद्योग लगा रहे है।
विधानसभा प्रवासी, श्री विवेक पटेल, शैलेश उपाध्याय, अतुल सिंह सीताराम शास्त्री, राम सिंह कुशवाहा, रामस्वरूप कुशवाहा, देवेन्द्र कुशवाहा, देवब्रत कुशवाहा,राम पाल, कौशल किशोर पाल ,रामसागर पाल प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।