पाली/हरदोई।मच्छर जनित रोगों के बचाव को लेकर नगर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर आशा बहुओं को प्रशिक्षण दिया गया, जिसमें रक्त पट्टिका बनाने ,रोगों के लक्षणों आदि के बारे में उन्हें विस्तार से समझाया गया।
शुक्रवार को पाली नगर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर आशा बहुओं के प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिले से आई टीम ने उन्हे मच्छर जनित रोगों के लक्षण और बचाव के बारे में बताया,साथ ही रक्त पट्टिका बनाने का भी प्रशिक्षण दिया।
सहायक मलेरिया अधिकारी संतोष कुमार त्रिपाठी ने प्रशिक्षण के दौरान आशा बहुओं को बताया कि प्रत्येक बुखार खतरनाक और जानलेवा हो सकता है इसलिए अपने निकटवर्ती प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर जाएं,जहां जांच और इलाज दोनों निःशुल्क है। किसी गांव में मरीजों की संख्या अधिक है तो आरडीसी किट द्वारा जांच कर तुरंत इलाज की व्यवस्था की जाएगी। टेक्नीशियन रणवीर सिंह द्वारा प्रशिक्षण में मौजूद आशा बहुओं को रक्त पट्टिका बनाने के बारे में बताया गया।इस मौके पर प्रमुख रूप से प्रभारी चिकित्सा अधिकारी भरखनी सहित कर्मचारी उपस्थित रहे।