हरदोई। पुलिस लाइन सभागार में जिलाधिकारी अविनाश कुमार और पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी की अध्यक्षता में जनपद के सभी आरओ तथा पुलिस अधिकारियों की बैठक हुई। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा चुनाव के दौरान पुलिस व प्रशासन के बीच बेहतर समन्वय पर जोर दिया गया। आरओ तथा पुलिस क्षेत्राधिकारियों से क्रिटिकल बूथों व वलनरेबल पॉकेट्स की जानकारी ली गयी। उन्होंने क्षेत्राधिकारियों से निरोधात्मक कार्रवाइयों की जानकारी ली। पुलिस अधीक्षक ने सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिए कि जल्द से जल्द लाइसेंसी असलहे जमा कराने का कार्य पूर्ण किया जाये। जिलाधिकारी ने कहा कि चुनाव को देखते हुए कोई शिथिलता न बरती जाए।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वंदना त्रिवेदी, नगर मजिस्ट्रेट डॉ सदानन्द गुप्ता, समस्त आरओ व क्षेत्राधिकारी आदि उपस्थित रहे।