हरदोई।कलेक्ट्रेट स्थित सभागार कक्ष मे जिलाधिकारी अविनाश कुमार की अध्यक्षता मे जिला उत्पाद योजना की बैठक हुयी। बैठक में राजेन्द्र पाल हरदोई हथकरघा विकास समिति मल्लावां के अध्यक्ष वेदान्त सिंह द्वारा जिला स्तरीय समिति के समक्ष सीएफसी की स्थापना का प्रस्ताव रखा गया।
बैठक में जिलाधिकारी द्वारा समिति से मांग पक्ष एवं पूर्ति पक्ष की जानकारी ली गयी। विचार विमर्श के उपरान्त जिलाधिकारी द्वारा प्रस्ताव को संस्तुति दी गयी। जिलाधिकारी ने कहां कि मल्लावां सण्डीला रोड पर क्लस्टर की स्थापना से क्षेत्र व जनपद के लोग लाभान्वित होगें। इस अवसर पर उपायुक्त उद्योग संजय कुमार, खादी ग्रामोंद्योग अधिकारी आशुतोष शुक्ला,लीड बैंक प्रबन्धक जेपी सिंह, जिला सूचना अधिकारी संतोष कुमार, वेदान्त सिंह आदि उपस्थित रहे।