हरपालपुर/हरदोई।कोतवाली हरपालपुर में शनिवार को आयोजित थाना समाधान दिवस में उपजिलाधिकारी सवायजपुर स्वाति शुक्ला ने शिकायतें सुनी।
इस मौके पर कुल 5 शिकायतें आई।जिनमें 3 पुलिस व दो शिकायतें राजस्व विभाग की रही। पुलिस की तीनों शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया।जबकि राजस्व विभाग की शिकायतों के लिए मौके पर टीम भेजी गई।उधर अरवल थाने में थानाध्यक्ष राजपाल सिंह की अध्यक्षता में आयोजित थाना दिवस में मात्र दो शिकायतें आई। जिनका निस्तारण नहीं हो पाया। बरसात व सर्दी के चलते फरियादी काम आए।इस मौके पर सहायक चकबंदी अधिकारी राजकुमार मौजूद रहे।