गोवंशो से फसल बचाने के लिए उप जिला अधिकारी से मिले किसान
पकड़े गए 40 गोवंश गौशालाओं में भेजे गए
हरपालपुर/ हरदोई।हरपालपुर कस्बे के किसानों द्वारा शुक्रवार को पकड़कर पशु चिकित्सालय में एकत्र किए गए एक सैकड़ा गौवंशों में शुक्रवार की सुबह से लगभग 24 घंटे से बंद है जो कि भूख से तड़प रहे हैं शनिवार को करीब 40 को विभिन्न गौशालाओं में भेजा गया है।
हरपालपुर के थाना समाधान दिवस में शिरकत करने आयी उप जिला अधिकारी सवायजपुर स्वाति शुक्ला से हरपालपुर के बड़ी संख्या में कोतवाली पहुंचे किसानों ने मिलकर आवारा गौवंशो से फसल को बचाने की गुहार लगाई है। उप जिलाधिकारी ने बीडीओ हरपालपुर डॉक्टर संतोष वर्मा को बुलाकर वार्ता कर किसानों को आश्वस्त किया कि गौवंशो को गौशालाओ व बनाए जा रहे पशु बाड़े में में शिफ्ट किया जाएगा। उन्होंने किसानों से प्रशासन का सहयोग करने की अपील की।