हरपालपुर/हरदोई।सांडी थाना क्षेत्र के नयागांव निवासी बिंदा पुत्र रामचंद्र ने पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र भेज कर उसे व उसके भाई को फर्जी मामले में फंसाने का आरोप लगाते हुए मामले की निष्पक्ष जांच कराने की मांग की है।
पुलिस अधीक्षक को भेजे गए शिकायती पत्र में सांडी थाना क्षेत्र के नयागांव निवासी बिंदा पुत्र रामचंद्र ने कहा है कि वह बाएं पैर से निःशक्त है। आरोप लगाया कि 5 जनवरी को उसके भाई शेर सिंह का हरपालपुर थाना क्षेत्र के लमकन गांव निवासी वीरपाल के साथ जमीन को लेकर कुछ कहासुनी हुई।इस मामले में वीरपाल की ओर से उसके अलावा भाई शेर सिंह व घनश्याम के विरुद्ध मारपीट व अनुसूचित जाति जनजाति अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज कराई गयी है। शिकायती पत्र में कहा गया है कि वह बायें पैर से निःशक्त तथा घटना के वक्त सांडी कस्बे में मौजूद था।जबकि उसका भाई घनश्याम घटना के वक्त दिल्ली में रहकर अपना ऑटो चला रहा था। उसने मामले की निष्पक्ष जांच करा कराने की मांग की है।















