हरदोई।नारायण सेवा समूह द्वारा शीत लहर से राहत देने हेतु 90 जरूरतमंद महिला व पुरुषों को स्वेटर वितरित किए गये।
डॉ जय राम गुप्ता व प्रियम मिश्रा ने बताया कि विभिन्न गांवों से चयनित जरूरतमंद लोगों को स्वेटर वितरित किये गए। आगे भी हर माह इसी तरह से नारायण सेवा समूह अपने साथियों की मदद से भंडारे और वस्त्र वितरण के कार्यक्रम करते रहेंगे।
इस दौरान डी पी प्रसाद, रामस्नेही द्विवेदी, मिथिलेश मिश्रा,संजय मिश्रा,जय शंकर मिश्रा, नितिन मिश्रा,गोपी कृष्ण, शुभम सिंह, पतिराज गुप्ता ,रामकिंकर बाजपेयी, सुमेर सिंह ,रमेश गुप्ता, मनमोहन सिंह,प्रभुदयाल गुप्ता,सुधीर चौहान, सावित्री कटियार ,राजीव दीक्षित, शिवम गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे