हरदोई।भव्य अष्टम निशान यात्रा एवं श्री श्याम कीर्तन की तैयारियां चल रही है बहुत जोरों से, श्री श्याम मित्र मंडल के तत्वावधान एवम सोमेंद्र अग्रवाल के नेतृत्व में होने वाले आठवें श्री श्याम वार्षिकोत्सव की तैयारियां लगभग पूर्ण होने पर हैं । 9 जनवरी को निशान यात्रा सेठ काशीनाथ सर्राफ के यहां से विगत वर्षों की भांति उठाई जाएगी । जिसमें भव्य दरबार रथ घोड़े , ढोल , इत्र वर्षा और तमाम श्रद्धालु खाटूश्यामजी से लाए हुए निशान उठाएंगे। इस निशान यात्रा को शहर के प्रमुख मार्गो से निकाला जाएगा । जगह-जगह श्रद्धालुओं ने निशान यात्रा की स्वागत की तैयारियां पड़ाव लगाकर कर रखी है , इस कार्यक्रम के दौरान अगले दिन 10 जनवरी को प्रभु श्री खाटू श्याम जी का भव्य कीर्तन 5बजे साय अग्रवाल धर्मशाला में रखा गया है ।जिसमें दरबार की सजावट और बाबा के दरबार को दिल्ली से मंगाया गया है ध्वनि और बाबा के गुणगान करने वाले वादक भी दिल्ली से है । जिसमें इत्र की वर्षा भी दिल्ली से विशेष आयोजन में शामिल है ।
श्री श्याम बाबा का गुणगान करने के लिए श्याम जगत की सुप्रसिद्ध भजन गायिका आयुषी राज दिल्ली से , ट्विंकल शर्मा दिल्ली से और उनके साथ आयुष सोमानी जयपुर से बाबा का गुणगान करने के लिए पधार रहे हैं।
अनवरत उक्त कार्यक्रम में सामाजिक आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए 11 जनवरी को श्री श्याम मित्र मंडल और जिला अस्पताल से अकील खान डॉ, बीपी गौतम आकाशदीप वर्मा अमन त्रिपाठी रश्मि दीक्षित खुशबू और संदीप कुमार के माध्यम से स्वास्थ्य सेवाओं में निशुल्क नेत्र जांच शिविर और दांत जांच शिविर की व्यवस्था की गई है। साथ में रक्तदान शिविर भी रखा गया है । मंडल के द्वारा अपील है कि शैक्षिक रक्तदान में अधिक से अधिक लोग सहयोग करें जिससे कि समाज को रक्तदान में सहयोग मिले ।
समस्त आयोजन को सफल बनाने में श्री श्याम मित्र मंडल के श्याम सेवक अनुराग कुमार वैश्य अनुपम अग्रवाल, अपूर्व माहेश्वरी,अंकुर मित्तल, अमित अग्रवाल ,ऋषभ अग्रवाल, विवेक बंसल, संचित अग्रवाल,सुमित बंसल, सुधांशु अग्रवाल, राहुल अग्रवाल,सुमित अग्रवाल ,अंचल अग्रवाल, शुभम गुप्ता, कुणाल रस्तोगी ,यश अग्रवाल, ऋषि राम ,निखिल अग्रवाल, सपन,शशांक, सुशील गुप्ता मनीष शुभम विजय, चेतना शुक्ला आदि लोग का सफल योगदान है।